Rapid Rail,  इंडिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 

Rapid Rail की शुरुआत, 20 अक्टूबर 2022 को भारत के प्रधानमंत्री ने की।

Rapid Rail सबसे ज्यादा तेज ताकतवर है जोकि मेट्रो से भी दोगुनी रफ्तार से चलती है।

Rapid Rail की शुरुआत दिल्ली – मेरठ के लिए किया गया है।

Rapid Rail की उद्घाटन में नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन स्थल के आसपास  के 5000 जवानों को तैनात कराया।

Rapid Rail की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है जोकि मेट्रो से बहुत अधिक है।

Rapid Rail, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (RRTS) कॉरिडोर का निर्माण की शुरुआत 2019 में ही किया था।

Rapid Rail रीजनल ट्रांजिट सिस्टम के तहत यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि, सड़कों पर भीड़ की काफी मात्रा में कमी होगी।

Rapid Rail ट्रांजिट सिस्टम के तहत पहला खंड यानी की दिल्ली-मेरठ खंड क़रीब 80 किलोमीटर लंबे खंड का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन।

Rapid Rail: आज से शुरू हुई आम लोगों के लिए नमो भारत, जानें  किराया,रूट और इनकी हाई क्लास सुविधाएं