By: Resham Singh
07-11-2023
Social Media पर तेलुगू Actress Rashmika Mandanna का एक Deepfake Video Vaira हो रहा है।
जारा पटेल ने 9 अक्टूबर को अपने Instagram Account पर यह Video अपलोड की थी। इसके Instagram पर 415K Follower है।
जारा पटेल के Video के साथ छेड़छाड़ की है जिसमें उसके Face की जगह Rashmika Mandanna की Face को लगाकर Social Media पर अपलोड कर दिया गया है।
इस Cash के मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलत तरीकों के सूचना से हानिकारक रूप से प्लेटफार्म को निपटाने की जरूरत है।
केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट करते हुए कहा की ‘प्रधानमंत्री’ नरेंद्र मोदी को केंद्र सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास सुरक्षित करने के लिए प्रतिबंध लगाए।
अप्रैल 2023 में अधिसूचित आईटी में उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि social media platform को गाइडलाइन का पालन कानूनी दायित्व रूप से होना चाहिए।
सभी प्लेटफॉर्मों को सूचित करना चाहिए कि किसी भी Users के द्वारा कोई भी गलत सूचना प्रश्न की जाए जब सरकार या किसी भी यूजर्स द्वारा रिपोर्ट की जाती है तो गलत सूचना को 36 घंटे में हटाना चाहिए।
अगर Social Media Performance का नियमों का पालन विफल रहा तो नियम 7 के तहत लागू करना पर सकता है।
Platform को IPC के प्रधानों के तहत पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोर्ट में ले जाया जा सकता है।