By: Resham Singh
All Images Credit to Google
RBI इस बदलाव को करके अपने PPI ग्राहकों को बैंक खाते की तरह ही UPI पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करेगी।
इस नियम के लागू होने से ग्राहक भले ही वॉलेट और UPI App अलग-अलग कंपनियों के क्यों न हों वह अपने वॉलेट से किसी भी UPI ऐप का उपयोग कर पाएंगे।
RBI का दावा है कि, अब तक, वॉलेट का उपयोग केवल उसी PPI जारीकर्ता द्वारा प्रदान किए गए थे।
लेकिन अब से इस एप्लिकेशन का उपयोग करके UPI भुगतान करने के लिए कर सकते है।
अब आप किसी भी ऐप के वॉलेट में रखे पैसे को अन्य ऐप के वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है।
RBI का प्रस्ताव है कि आपके मोबाइल वॉलेट को थर्ड पार्टी UPI एप्लीकेशन से लिंक किया जाना अति आवश्यक है।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने 5 अप्रैल को ही PPI यूजर्स को रेगुलर बैंक अकाउंट होल्डर्स के विषय में कहा।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने 5 अप्रैल को ही PPI यूजर्स को रेगुलर बैंक अकाउंट होल्डर्स के विषय में कहा।
अब से UPI पेमेंट करने में सक्षम बनाने के लिए थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के माध्यम से PPI को जोड़ने की अनुमति देने के प्रस्ताव की घोषणा कर दी है।