8GB रैम और G85 प्रोसेसर के साथ Realme C65 ने दी भारत में दस्तक !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

Realme C65 में बड़ा 6.67 इंच का एलसीडी पैनल है जोकि एचडी + रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

इस स्क्रीन में सेल्फी लेने के लिए पंच होल कटआउट है जो मिनी कैप्सूल 2.0 भी प्रदान करता है, जिसे डायनामिक आइलैंड कहा जाता है।

Realme के इस मोबाइल में एंट्री लेवल मीडियाटेक हेलियो जी85 SoC की लॉन्चिंग की गई है।

इसके साथ ग्राफिक्स के लिए ब्रांड ने Mali G52 GPU लगाया है। कुल मिलकर यूजर्स को इसमें बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाता है।

यह स्मार्टफोन स्टोरेज के मामले में यह तीन मेमोरी वैरियंट में आता है। जिसमें सबसे टॉप मॉडल 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

इसके साथ 8GB का एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट भी मिलता है जिसकी मदद से 16GB तक का पावर इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए शानदार 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

इसमें Realme C65 में 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी गई है।

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत VND 3,690,000 (लगभग 12,000 रुपये) है।

इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः VND 4,290,000 (लगभग 14,000 रुपये) और VND 4,790,000 (लगभग 16,000 रुपये) है।

MOTO ने Snapdragon 695, 5000 mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लांच किया नया स्मार्टफोन !