बॉलीवुड अभिनेता ऋतुराज का ऐसा रहा थिएयर से लेकर ओटीटी तक का सफर

By: Resham Singh

All Image Credit by Google  

ऋतुराज सिंह जन्म 23 मई 1964 को राजस्थान के कोटा में हुआ था। वे राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनका पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था।

कहा जाता है कि ऋतुराज को बचपन से ही अभिनय का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए 12 सालों तक उन्होंने दिल्ली में बैरी जॉन के थिएटर में एक्टिंग की थी।

जी टीवी पर साल 1993 में आया शो 'बनेगी अपनी बात' से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई।

लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी गेम शो 'तोल मोल के बोल' से किया। उन्होंने इस शो से बतौर होस्ट अपना करियर शुरू किया था।

इसके बाद वे कई हिट टीवी शो में नजर आए, जिनमें 'ज्योति', 'आहट' 'अदालत', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'दीया और बाती हम' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी शामिल हैं।

इनमें उन्होंने कई अलग-अलग और महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। लाडो 2 में ऋतुराज सिंह का बलवंत चौधरी का किरदार खूब लोकप्रिय हुआ था।

टीवी और फिल्मों के अलावा ऋतुराज ने ओटीटी में भी अपनी दमदार भूमिका से लोगों का ध्यान आकर्षित किया था।

वे हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आए थे। इसमे उन्होंने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था।

इसके अलावा ऋतुराज 'द टेस्ट केस', 'क्रमिनल जस्टिस', 'अभय', 'बंदिश बैंडिट्स' और 'मेड इन हेवन' में नजर आए थे।

गौरतलब है कि ऋतुराज की शाहरुख खान से भी अच्छी दोस्ती थी। दिल्ली में वे और शाहरुख साथ में थिएटर करते थे, जिसमें ऋतुराज की लीड भूमिका होती थी।

अनुष्का शर्मा के पधारे उसके जिगर का टुकड़ा, सबसे हटकर रखा अपने बेटे का नाम !