By: Resham Singh
All Image Credit - Google
रोहित शर्मा की गैराज की सबसे महंगी कार लैम्बॉर्गिनी ऊरूस है, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
रोहित शर्मा के पास BMW की स्पोर्ट्स कार BMW M5 फॉर्म्यूला वन एडिशन भी है, जिसकी कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है।
रोहित शर्मा की लग्जरी कारों के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू एक्स3 एसयूवी भी है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा है।
रोहित की लग्जरी कारों के कलेक्शन में मर्सिडीज की धांसू SUV GLS 400D भी है, जिसकी कीमत सवा करोड़ रुपये से ज्यादा है।
रोहित शर्मा के पास टोयोटा की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है।
इसकी पहली कार स्कोडा लॉरा है, जिसे उन्होंने साल 2009 में खरीदी थी। इसकी कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा थी।
साथ ही लैंड रोवर रेंज रोवर लॉन्ग व्हीलबेस के साथ भी देखा गया है, इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये है।
रोहित शर्मा के गैरेज में सिल्वर कलर की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास भी है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।