सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि यानी आज 7 जनवरी 2024 को मनाई जा रही है।

By: Resham Singh

इसका आरंभ 12:41 से होगा। साथ ही इसका समापन 8 जनवरी, 2024 - 12:46 पर होगा।

वहीं जो लोग व्रत रख रहे हैं, उनके व्रत खोलने का समय 8 जनवरी प्रातः 06:34 से प्रातः 08:35 तक का है।

सफला एकादशी पूजा नियम के अनुसार, सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करें और मंदिर को साफ करें और अच्छे साफ कपड़े पहनें।

एक लकड़ी की चौकी लें और उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा और श्रीयंत्र स्थापित करें। गोपी चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं।

देसी गाय के घी का दीया जलाएं और पीले रंग के फूलों की माला और तुलसी पत्र अर्पित करें। घर में बनी मिठाई, पंचामृत अर्पित करें।

सफल एकादशी से धनु वाले के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे, इससे आपकी जीवन में तरक्की प्राप्त हो सकती है।

धनु राशि

 सफला एकादशी मिथुन राशि वालो के लिए बेहद ही शुभ दिन है, क्यूंकि श्रीहरि की कृपा मिथुन राशि वालो पर खूब बरसेगी।

मिथुन राशि

कुम्भ राशि जिसकी भी राशि कुम्भ है, उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधर होगा। और एकादशी के दिन से इस साल शुभ जायेगा।

कुम्भ राशि

यह भी पढ़ें |

चंद्र ग्रहण का प्रकोप किन – किन राशियों पर लगेगा।