इस हसीना ने ​​कान्स में पांच लुक के साथ ढाया ऐसा कहर की हर कोई हुआ इसका दीवाना।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

शाहाना ने हाथ की कढ़ाई वाले स्वारोवस्की क्रिस्टल ब्लाउज को स्टाइल किया है, जो डिजाइनर के नए द राज कलेक्शन का हिस्सा है।

ड्रेप साड़ी में ढाया कहर

एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप और ट्राइब आम्रपाली के फ्लावर डिजाइन वाले स्टेटमेंट डायमंड ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।

शहाना दूसरा लुक में वह गोल्डन कढ़ाई वाला शीयर गाउन पहने नजर आ रही हैं।

गोल्डन कढ़ाई वाला शीयर गाउन में आई नज़र

गाउन में गोल्डन और सिल्वर सेक्विन सितारों से हुई कढ़ाई ढेर सारा ब्लिंग के साथ, थ एक्ट्रेस ने Anatina के गोल्डन फ्लावर स्टड पहने है।

शहाना तीसरा में वह खूबसूरत लग रही हैं। वेस्ट कोट के साथ प्लाजो पैंट और उसके नीचे कुर्ता स्टाइल वाली ये आउटफिट शानदार है।

फ्लोरल ड्रेस में दिखाया कमाल

इस पर रेड, ग्रीन, वाइट और ब्लैक कलर से फ्लावर प्रिंट हो रखा है, साथ ही इस लुक में भी एक्ट्रेस मिनिमल जूलरी ही पहने नजर आ रही हैं।

चौथा लुक में शनाया प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस बॉडी हगिंग सिल्हूट और फ्लोर-लेंथ बॉडीकॉन गाउन में हसीन लग रही हैं।

ब्लैक ब्यूटी में दिखा नया अवतार

एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन के ऊपर ब्लैक ब्लेजर पहना है और लेदर की बेल्ट के साथ इसे कंप्लीट लुक दिया है।

आखिरी लुक में शनाया मल्टीकलर सेक्विन सितारों से सजा ब्रालेट पहना है और उसे ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया है।

इंडो वेस्टर्न लुक में खूब जची

इसके आलावा उन्होंने फ्लोर लेंथ तक का मल्टीकलर कोट कैरी किया है। जिस पर फ्लावर प्रिंट के साथ ही सितारों से भी डिजाइन बना है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय से लेकर इन भारतीय हस्तियों ने दिखाया फैशन का जलवा।