40 की उम्र ने भी दिखेंगे काफी खूबसूरत, श्वेता तिवारी की तरह कैरी करें ये साड़ियां।
By Resham Singh
All iImage Credit
nsta/shweta.tiwariri
Scribbled Underline
प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी करें
प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी करें
फेस्टिव सीजन में श्वेता तिवारी की तरह आप भी प्री-ड्रेप्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं, जोकि काफी स्टाइलिश लग रही है।
हॉट येलो साड़ी
हॉट येलो साड़ी
पीले रंग की साड़ी में भी श्वेता तिवारी कहर ढाती हैं। श्वेता ने येलो कलर के नेट वाली साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
ग्लैमरस सेज ग्रीन साड़ी
ग्लैमरस सेज ग्रीन साड़ी
ग्लैमरस सेज ग्रीन साड़ी में भी श्वेता तिवारी बवाल लगती हैं। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डोरी वाला ब्लाउज कैरी करती हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
इजी-ब्रीजी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह काफ्लोरल प्रिंट साड़ीलुक आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा।
ब्लैक साड़ी
ब्लैक साड़ी
कालीी साड़ी तो हर किसी की फेवरेट होती है। ये आपके फीगर को भी स्लिम दिखाती है। श्वेता तो भी ब्लैक साड़ियों का काफी शौक है।
कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी
गर्मियों के मौसम में रोजाना पहनने के लिए इस तरह की साड़ी काफी आरामदायक रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉटन फैब्रिक काफी स्किन फ्रेंडली होता है।
शिमरी ग्रीन साड़ी
शिमरी ग्रीन साड़ी
इस शिमरी ग्रीन साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं।अगर आप अपनी उम्र से छोटा दिखने की चाहत रखती हैं, तो ये साड़ी बेस्ट है।
सिंपल और लाइटवेट रफल साड़ी
सिंपल और लाइटवेट रफल साड़ी
इस लुक के साथ आप भी किसी पार्टी की जान बन सकती हैं।
ऑफिस की दिवाली पार्टी में पहनें स्टाइलिश लुक वाली मॉडर्न एथनिक ड्रेसेस।
ऑफिस की दिवाली पार्टी में पहनें स्टाइलिश लुक वाली मॉडर्न एथनिक ड्रेसेस।
Learn more