रात को मोजे उतार के सोये, वर्णा हो सकता है हार्ट पे बुरा प्रभाव

By: Resham Singh

सर्दियों में कई लोग पैरों को गर्म रखने के लिए रोजाना मोजे पहनकर सोते हैं। इससे आपको कई परेशानियों झेलना पर सकती है।

स्किन एलर्जी

मोजे पहनकर सोने से इनमें चिपकी धूल-मिट्टी और बैक्टीरिया आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे आपको स्किन एलर्जी का खतरा हो सकता है।

रात में मोजे पहनकर सोने से शरीर में एयर पास नहीं हो पाती है, जिससे हमारी बॉडी का टेंपरेचर बढ़ने लगता है।

शरीर का तापमान बढ़ता है

इसके चलते ओवरहीटिंग होती है, जिस कारण सिर में गर्मी चढ़ सकती है और हमें बेचैनी की समस्या हो सकती है।

रात में ज्यादा टाइट मोजे पहनकर सोने से आपको दिल से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।

हृदय रोग

टाइट जुराबों के कारण हार्ट को ब्लड पंप करने में काफी प्रेशर लगाना पड़ता है। इससे सांस लेने में परेशानी का सामना करना परता है।

लोग सर्दियों में दिनभर मोजे पहनते हैं, जिससे उसमें धूल-मिट्टी चिपक जाती है, जिससे पैरों में स्किन इंफेक्शन बढ़ सकत है।

त्वचा संक्रमण

कई बार लोगों को किसी विशेष फैब्रिक के मोजे सूट नहीं करते हैं। इस कारण भी त्वचा संबंधी संक्रमण हो सकता है।

रात में मोजे पहनकर सोने से आपको अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है।

अनिद्रा की समस्या

इससे बार-बार नींद टूटती है। इसलिए हमेशा सोने से पहले अपने मोजे उतारकर जरूर रखें।

यह भी पढ़ें |

Skin Care Tips: 14 साल की उम्र वाली त्वचा पाने के लिए, अपनाइये ये आदते