भूलकर भी न करे अपने शरीर के इन लक्षणों को इग्नोर, वरना पछताना पड़ेगा पूरी जिंदगी

By: Resham Singh

Silent Heart Attack

टिपिकल हार्ट अटैक में चेस्ट पेन काफी तेज से प्रवेश करता है। लेकिन साइलेंट हार्ट अटैक होने पर सीने में हल्की सी बेचैनी महसूस होती है।

सीने में बेचैनी सा होना

अगर रुक-रुक कर जकड़न, सिकुड़न या हल्का दर्द हो तो ये इनडाइजेशन या मसल पेन भी हो सकता है, इसे SMI से कंफ्यूज बिलकुल न करे।

अगर आपकी उम्र 30 या 40 वर्ष है लेकिन जब आप सीढ़ियों पर चढ़ते है आपको सांस लेने में तकलीफ होने लगती हैं।

सांस लेने में कठनाइयां

ये साइलेंट मायोकार्डियल इंफार्कशन के लक्षण हो सकते हैं। तो इनसे बचे और डॉक्टरों कि सलाह जरूर लें।

अगर आपको भी कुछ दिन से लग रहा है कि आप कम फिजिकल एक्टिविटीज और 8 घंटे की नींद लेने के बाद भी थकान महसूस कर रहे हैं।

थकान महसूस होना

ये साइलेंट हार्ट अटैक का ही लक्षण हो सकता है। इसलिए अगर आप अचानक थककर चूर हो रहे हैं। तो तुरंत डॉक्टर के पास जाये।

आजकल के समय में कड़ी मेहनत या गर्मी की धूप में तो पसीना आना बेहद नॉर्मल बात है।

हर वक्त अचानक पसीना आना

लेकिन जब बात आती यही सुहाने मौसम और कोल्ड टेम्प्रेचर में भी किसी को पसीना बहने लगे तो ये साइलेंट हार्ट अटैक के खतरे को बयान को दर्शाता हैं।

डॉक्टरों का मानना है कि अगर आप सुकून बहरी नींद ले रहे है तो साइलेंट हार्ट अटैक आपकी सुकून भरी नींद में खलल डाल सकते हैं।

नींद लेने में कठनाइयां आना

जिसके वजह से आपका स्लीपिंग पैटर्न डिस्टर्ब हो जाता है, जिनक मुख्या कारण है कि आप रात में बार-बार जागते हैं।

आज ही छोड़िये इन ख़राब आदतों को, नहीं तो बर्बाद कर देगी आपकी जिंदगी !