By: Resham Singh
All Images Credit to Google
यदि आप भी अपने चेहरे पर नेचुरल ब्यूटी दिखाना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपनी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना होगा।
ढेर सारा पानी पिएं और साथ ही दूसरी हेल्दी लिक्विड चीजें का भी सेवन करें। इससे आपके हेल्थ में बहुत हद तक सुधार होगा।
अगर आपको भी अपने चेहरे को हर वक्त तरोताजा रखना है, तो इसके लिए आपको खासतौर पर गर्मियों में तो अपने हैंडबैग में फेसमिस्ट जरूर रखें।
ये स्किन को इंस्टेंट मॉइश्चर देने के साथ ही स्किन की डलनेस को भी दूर कर देगा। इसीलिए इसके उपयोग आपको अपने रोजाना लाइफ में जरूर करनी चाहिए।
यदि आप किसी काम से अपने घर से बाहर जाने वाली हैं, साथ ही बिल्कुल फ्रेश चेहरा भी चाहती हैं तो कोल्ड कंप्रेस आपके लिए सबसे बढ़िया उपाय है।
ये आंखों के नीचे सूजन. चेहरे की थकावट और दिख रही सूजन को तुरंत ही घटाना शुरू कर देता है और चेहरा बिल्कुल फ्रेश और ब्यूटीफुल दिखने लगता है।
फेशियल मसाज आपके चेहरे के स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है।
जिससे की आपके चेहरे के स्कीन में रौनक आ जाती है। और फिंगरटिप्स की मदद से फोरहेड, चिक्स, जॉलाइन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
आपके चेहरे की स्किन को बिना मेकअप के ग्लो करता हुआ दिखाना है तो हर दिन आपको नेचुरल एक्सफोलिएशन जरूर करे।
घर से बाहर निकलने के पहले ही आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगी तो बिना मेकअप का भी आपका पूरा चेहरा पूरे दिन ग्लो करता रहेगा।