By - Resham Singh
वहीं Actor की एक्स गर्लफ्रेंड और Actress सोमी अली (Somy Ali) भी सलमान को लेकर वक्त-वक्त पर चौंका देने वाले खुलासे करती रहती हैं।
इन दिनों सोमी का एक पुराना Video तेजी Internet पर vairal हो रहा है. जिसमें वो कह रही हैं कि सलमान खान 6 से 7 साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड से 'बोर' हो जाते हैं।
इन दिनों सोमी का एक पुराना Video तेजी Internet पर vairal हो रहा है. जिसमें वो कह रही हैं कि सलमान खान 6 से 7 साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड से 'बोर' हो जाते हैं।
Social Media पर viral हो रहा सोमी अली का ये Video Cinespeaks Youtube Channel के साथ बातचीत का है, जो दो साल पुराना हैं।
Interview में जब सोमी से ये पूछा जाता है कि कई रिश्तों में रहने के बाद भी सलमान खान ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है।
तो Actress कहती हैं कि, "सलमान की ये ही दिक्कत है कि उसको अलग-अलग मुल्कों की लड़कियां पसंद हैं औऱ वो 6 या 7 साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड से बोर हो जाते हैं।
सोमी कहती हैं कि, 6-7 साल बाद सलमान आंख बंद करके ग्लोब पर ऊंगली रखते हैं और जो भी देश आता है, उसमें से फिर वो गर्लफ्रेंड चुनते हैं।
सलमान खान और सोमी ने 1990 के दशक में सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर कपल का ब्रेकअप हो गया।
सोमी ने पिछले दो दशकों में सलमान खान पर मारपीट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जसप्रीत बुमराह पर मां भवानी की कृपा रहेगी। और इससे जीत India के पाले में आ सकती है।
जानें Salman Khan और Aishwarya Rai के वायरल फोटो की सच्चाई