By: Resham Singh
All Image Credit - Google Image
थैना और काग्नी के निधन के बाद एक और बुरी खबर सामने निकल कर आ रही है।
जानी-मानी एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का भी बीते कुछ घंटे पहले निधन हो गया है।
26 साल की सोफिया हाल ही में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं।
पिछले कुछ महीनों में लगातार एडल्ट स्टार्स के निधन की खबरें लोगों को हैरान कर रही हैं।
पिछले कुछ महीनों में कई एडल्ट अभिनेत्रियों की मौतें की खबर सामने आने के बाद अब सोफिया लियोनी को लेकर भी नई बहस छिड़ गई है।
सोफिया लियोनी की माँ का हाल देख वह के परिजन भी बहुत भूवुक हुए, सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों गहरा सदमा पहुंचा है।
उनके सौतेले पिता ने कहा,"सोफिया एक मार्च को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थी।
स्थानीय पुलिस फिलहाल मौते के कारणों की जांच कर रही है। पिछले तीन महीने में यह चौथी एडल्ट स्टार की मौत है।
इससे पहले काग्नी ली ने महज 36 साल की उम्र में आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कह दिया था।
उनसे पहले, जनवरी में जेसी जेन ओक्लाहोमा में अपने प्रेमी ब्रेट हसनमुलर के साथ मृत पाई गई थीं।