वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में होती है अकड़न, तो इन टिप्स को आज ही अपनाएं।

By: Resham Singh

Credit: Google Image

बिना दबाव डाले, हल्के हाथ से स्ट्रेच करें, जिससे उस भाग में सक्रियता बढ़ जाए।

स्ट्रेच करें

इसके आलावा मांसपेशियों पर बिना दबाव डाले, ब्लड फ़्लो बढ़ जायेगा।

यदि बहुत अधिक मात्रा में मांसपेशियों में अकड़न और दर्द हो रहा है तो पैनरिलीफ क्रीम और जेल का सहारा भी ले सकते हैं।

जेल का उपयोग

ये मांसपेशियों में हुए छोटे मोटे टियर को रिपेयर करने में भी सहायक होते हैं।

जिस हिस्से में दर्द हो रहा है वहां मसाज करें ताकि प्रभावित हिस्से में ब्लड फ़्लो बढ़ जायेगा।

मसाज का सहारा लें

इससे दर्द कम होगा और वर्कआउट के 24 घंटे के अंदर मसाज करने से ज़्यादा फायदा होता है।

नायलॉन या स्पैंडेक्स से बने कंप्रेशन मासपेशियों के समूह पर एक समान दबाव पड़ता है।

कंप्रेशन बैंडेज

बताते चले कि, इस हिस्से में ब्लड फ्लो बढ़ता है, इससे दर्द से जल्दी राहत मिलती है।

Meditation Tips: दिमाग को रखना है हेल्दी, तो आज ही शुरू करें ध्यान करना।