Cortisol हार्मोन का बढ़ना सेहत पर बरसा सकता है कहर, इन टिप्स से करें कंट्रोल।

By: Resham Singh

Credit: Google Image

स्मोक करने से भी कॉर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है। साथ ही, फेफड़े, दिल, किडनी आदि को भी काफी नुकसान पहुंचता है।

स्मोकिंग से बनाएं दुरी

इसलिए स्मोकिंग न करें और कोशिश करें कि आप पैसिव स्मोकिंग से भी बचे रहें। इससे आपकी सेहत को काफी फायदा पहुंचेगा।

नेचर में समय बिताने से भी तनाव कम होता है और मेंटल हेल्थ को भी फायदा पहुंचता है।

नेचर में समय बिताएं

इसलिए अगर मुमकिन हो, तो रोज कुछ समय प्रकृति के बीच, जैसे पार्क आदि में बिताएं।

एक्सरसाइज करने से मूड बेहतर होता है और हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होते हैं।

एक्सरसाइज करें

इसके आप बेहतर महसूस करते हैं और स्ट्रेस लेवल भी कम होता है। तनाव कम होने की वजह से कॉर्टिसोल का स्तर भी कम होता है।

नींद पूरी न होने की वजह से स्ट्रेस बढ़ता है, जिसके कारण कॉर्टिसोल का स्तर भी बढ़ जाता है।

नींद पूरी लें

इसलिए पूरी नींद लेने और सोने और जागने का एक फिक्स समय तय करने से इसके स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।

मेडिटेशन, योग, ताई ची जैसी तकनीकों की मदद से आप माइंडफुलनेस प्रैक्टिस कर सकते हैं।

माइंडफुलनेस प्रैक्टिस करें

इनसे तनाव कम करने में काफी मदद मिलती है, जिससे कॉर्टिसोल का स्तर भी नियंत्रित होता है।

Meditation Tips: दिमाग को रखना है हेल्दी, तो आज ही शुरू करें ध्यान करना।