By: Resham Singh
All Images Credit to Google
एक्ट्रेस गौरी खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही है।
उन्होंने साल 2018 में वोग मैगजीन को एक इंटरव्यू में बताय कि, आखिर क्यों वो अपने पिता से इतना चिढ़ती थी।
पहला, भले ही वह अब लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन जब वह छोटी थीं, तो उन्हें यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं थी।
दूसरा, एक्ट्रेस सुहाना खान यह भी कहती है कि, भले ही लाइमलाइट मिलने की वजह से उन्हें लगता था कि उनकी लाइफ बाकी लोगों से बहुत अलग है।
तीसरा, सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें अपने पिता की स्टारडम भी पसंद नहीं था और वह किंग खान को मिलने वाली अटेंशन से काफी चिढ़ती थीं।
इसके आलावा सुहाना आगे इंटरव्यू में यह भी बताया कि, मुझे नहीं लगा था कि मेरे पापा इतने फेमस हैं।
जब वह मुझे मेरे स्कूल छोड़ने जाते थे, तो सब उन्हें घूरकर देखते थे।
यहाँ तक की, वहां पर मौजूद सभी लोग उन्हें सुहाना के पापा कहकर नहीं पुकारते थे, जो मैं चाहती थी।
ऐसे में जब किंग खान उन्हें गले लगाते, तो इसकी वजह से वह कई बार उन्हें गुस्से में आकर कार के पीछे धक्का तक मार देती थीं।
हालाँकि, सुहाना ने बाद में खुद को कोसा और बताया कि उस समय वह छोटी थी और बातों को नहीं समझ पाती थीं।