By: Resham Singh
All Image Credit - Google
मुंबई एयरपोर्ट से सुरभि चंदना का वीडियो सामने आया है।
जहां वह पीले रंग का सूट पहने दिख रही हैं, खुले बालों, हाथों में चूड़ा और माथे पर बिंदी लगाए बड़ी प्यारी लग रही हैं।
उनके साथ पति करण शर्मा भी नजर आ रहे हैं, जो वाइफ को संभालते नजर आ रहे हैं।
सुरभि चंदना का वीडियो देख फैंस उन्हें शुभकामनाएं देने लगे।
कुछ ने कहा कि वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं तो कुछ ने कहा कि थू थू किसी की नजर न लगे।
करण और सुरभि एक दूसरे को सालों से जानते हैं। साल 2010 से दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब इस साल उन्होंने इस प्यार को शादी में बदला।
करण और सुरभि ने पिछले साल रोका किया था. दोनों ने गोवा में धूमधाम से फैमिली फंक्शन किया था।
मालूम हो, सुरभि चंदना टीवी की मशहूर पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने इश्कबाज से लेकर नागिन जैसे सुपरहिट सीरियल में काम किया है।