अब आप सिर्फ 10 मिनट में Fastag ले सकते है, Swiggy App से ऐसे ऑर्डर करके।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जो भारत में एक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित होता है।

टोल प्लाजा पर टोल भुगतान के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत में अब FASTag को लेकर नए नियम लागू हुए हैं।

जिसके तहत अब वन फास्टैग के जरिये अथॉरिटी कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग का उपयोग होगा।

लेकिन फास्टैग पर लगाम लगाने के साथ कई फास्टैग को किसी खास वाहन से संबद्ध करने पर रोक लगाना है।

RBI ने Paytm की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के ग्राहकों और कारोबारियों को अपने खाते दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी।

इस वजह से माना जा सकता है कि सरकार फास्टैग को लेकर लगातार नए कदम उठा रही है।

फास्टैग कैसे काम करता है, जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं, तो फास्टैग रीडर आपके वाहन पर लगे फास्टैग को पढ़ता है।

टोल राशि आपके प्रीपेड फास्टैग खाते से स्वचालित रूप से कट जाती है।

आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें लेनदेन का विवरण होगा।

केवल 10 मिनट में सीधा आपके घर आएगा Fastag,  Swiggy App से ऐसे करें ऑर्डर।