बहुत खतरनाक होते है ये 3 तरह के हार्ट अटैक, शुरुआत में ही पहचान ले इनके लक्षणों को

By: Resham Singh

हार्ट अटैक तो कई तरह के होते हैं लेकिन स्टेमी सबसे गंभीर और जानलेवा होता है।

स्टेमी (STEMI)

इस हार्ट अटैक में कोरोनरी आर्टरी पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है और आर्टरी में ब्लॉकेज और खून के थक्के जमने लगते हैं।

इसमें बाद में एंजियोप्लास्टी या क्लॉट डिज़ॉल्विंग दवाईयां देने की जरूरत पड़ती है। जिसके बाद हार्ट के अंदर ब्लड फिर से जाने लगता है।

एनस्टेमी (Ensteamy): एनस्टेमी भी एक तरह का गंभीर हार्ट अटैक होता है। इसमें एक से ज्यादा कोरोनरी के आर्टरीज के आधे पार्ट में ब्लॉकेज हो जाते हैं।

इन ब्लॉकेज में खून ठीक से पहुंच नहीं पाता है, जिसके कारण दिल को काफी ज्यादा नुकसान होता है।

एनस्टेमी के इलाज के लिए कुछ अंग्रेजी दवाईयां और अपने लाइफस्टाइल में कुछ चेंजेज करने की जरूरत होती है।

कोरोनरी आर्टरी (coronary artery): कोरोनरी के आर्टरीज में अचानक से खिंचाव और ऐंठन महसूस होने लगता है।

इस दौरान ब्लड ठीक से दिल से अंदर नहीं पहुंच पाता है। इस वजह से हार्ट अटैक पड़ सकता है।

इस तरह के हार्ट अटैक को कोरोनरी आर्टरी स्पैज्म या वैरिएंट एंजिना कहा जाता है।

यह हार्ट अटैक पड़ने पर ऐसी दवाईयां दी जाती है ताकि खून की नलियां जो बंद हो गई है उसे चौड़ा किया जा सके।

Kidney Care: अगर किडनी समस्या से है परेशान तो, जरूर खाएं ये 5 सब्जियां