अब फोटो और वीडियो को एडिट करना हुआ आसान, WhatsApp के जरिए करे एडिट

By: Resham Singh

सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें और नीचे की दिख रहे + के आइकन पर क्लिक करें।

इसके बाद उस फोटो या वीडियो को चुनें जिसे एडिट करना है।

इसके बाद ऊपर दिख रहे HD के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद यदि आप वीडियो के किसी खास हिस्से को क्रॉप करना चाहते हैं तो एचडी वाले बटन के बगल में क्रॉप का आइकन दिखेगा।

उस पर क्लिक करके आप फोटो-वीडियो को एडिट कर सकेंगे और रोटेट भी कर सकेंगे।

यदि आप किसी फोटो-वीडियो में फिल्टर एड करना चाहते हैं तो फोटो या वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करें।

उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उनमें से किसी एक पर क्लिक करें।

यदि स्टीकर एड करना चाहते हैं तो फोटो-वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करके या फिर क्रॉप के बगल वाले स्टीकर के आइकन पर क्लिक करके आप स्टीकर एड कर सकते हैं।

इसी तरह आप इमोजी भी एड कर सकते हैं।

इन तरीको से आप किसी भी प्रकार के फोटो और वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

Scam से बचना हैं तो WhatsApp’s पर कर ले ये 3 सेटिंग चेंज, वरना पछताते रह जाओगे !