By: Resham Singh
टेडी बियर डे को मनाने के पीछे एक बहुत ही अहम दिलचस्प कहानी छुपी हुई है जोकि 14 नवंबर 1902 की है।
इस दिन पूर्व संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को मिसिसिपी में शिकार करने के लिए जाना था।
जहां उनके सहायक होल्ट कॉलियर ने एक काले भालू को शिकार करने के लिए पेड़ से बांध दिया गया था।
लेकिन रूजवेल्ट ने इस भालू को शिकार करने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा एक बाँधे हुए जानवर को मारना शिकार के नियमों के खिलाफ है। और तब से ही इस नियमों का पालन किया जा रहा हैं।
वर्ष 1902 में रूजवेल्ट ने भालू को मारा नहीं, बल्कि उन्होंने इस भालू का कार्टून बनवाया।
कार्टून कलाकार क्लिफ़र्ड बेरीमैन ने इस घटना पर आधारित एक कार्टून बनाया, जोकि 16 नवंबर 1902 को वाशिंगटन पोस्ट न्यूज़पेपर में भी प्रकाशित हुआ।
बाद में इस रूजवेल्ट के कार्टून को एक रूसी यहूदी नामक मॉरिस मिकटोम ने देखा, जो दिन में ब्रुकलिन में मीठा बेचता था।
मोरिस दिन में कैंडी बेचता था और रात में अपनी पत्नी के साथ सॉफ्ट टॉय्स बनाता था।
कार्टून से प्रेरित होकर मिकटोम ने कपड़े से एक भालू का खिलौना बनाया और नीचे 'टेडी बियर' लिखा, तब से ही टेडी डे मनाने का परंपरा चलते आ रहा हैं।