Tesla Cybertruck: Elon Musk ने ग्राहकों को पहला Truck सौंपा

By: Resham Singh

Tesla में EV निर्माता की Gigafactory  में शुक्रवार सुबह एक भव्य Cybertruck Delivery कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहां Elon Musk ने व्यक्तिगत रूप से अपने ग्राहकों को वितरित किए गए Models में से एक को चलाया।

Tesla ने यह भी एलान किया कि जो Customer Cybertruck बुक करना चाहते है।

उन्हें अब EV निर्माता की आधिकारिक Website के जरिए 250 Dollars (लगभग 21,000 रुपये) का भुगतान करना होगा।

Tesla Cybertruck को तीन व्यापक Variant में पेश करेगी। Entry-Level Model Rear-Wheel Drive Version है।

जबकि Mid-spec trim में all-wheel drive क्षमता है। cyberbeast, जिसकी कीमत 100,000 डॉलर है, Lineup में TOP Model है।

अभी, Tesla Cyber Truck के सिर्फ All-Wheel Drive और Cyberbeast Version Delivered करेगी।

इसमें दिखाया गया है कि Cybertruck पर गोलियों की बौछार की गई जो उसके Stainless Steel Body को भेदने में नकाम रही।

Tesla Cybertruck  चुने गए Version के आधार पर तीन अलग-अलग रेंज के साथ आएगा।

Entry-level rear-wheel drive Cybertruck, जो 2025 से उपलब्ध होगा, एक बार Charge करने पर 250 मील (लगभग 402 किलोमीटर) की रेंज का वादा करता है।

यह भी पढ़ें |

Katrina Kaif अपने Beauty Empire का रखती है बेहद खयाल