By: Resham Singh

Credit: Google Image

OTT पर हिंदी में रिलीज हुई विजय-मृणाल की 'द फैमिली स्टार' फिल्म।

परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी 'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आई थीं।

दोनो की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई।

'द फैमिली स्टार' के मेकर्स ने फिल्म के हिंदी में डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा को बेचे हैं।

अब ये फिल्म 28 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर हिंदी में डेब्यू करने के लिए तैयार है।

ये फिल्म गोवर्धन के किरदार के ईर्द-गिर्द घूमती है जिसके लिए अपने परिवार की खुशियां सबसे ऊपर हैं।

लेकिन, जब उसकी लाइफ में मृणाल ठाकुर के किरदार की एंट्री होती है तो चीजें काफी बदल जाती हैं।

'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर से लेकर दिव्यांशा जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

परशुराम पेटला द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म दिल राजू और सिरीश के श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स (एसवीसी) का एक प्रोडक्शन वेंचर है।

Indian 2 Trailer हुआ लांच, दिखेगा कमल हासन का नया अवतार।