नहीं पड़ेगी जेब में ATM कार्ड रखने की जरुरत, UPI के जरिये कर सकेंगे कैश डिपॉजिट, RBI का ऐलान !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

अगर आप UPI \से कैश डिपॉजिट की सुविधा आती है तो आपको जेब में कार्ड रखने की समस्‍या से आजादी मिल सकती है।

नहीं पड़ेगी कार्ड रखने की जरूरत

इससे ATM कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्‍या भी दूर हो जाएगी।

अगर आपका ATM कार्ड चोरी भी हो जाता है तो उसे ब्‍लॉक करवाने के बाद भी कैश डिपॉजिट करने में समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अभी तक कैश डिपॉजिट या निकालने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाता है।

काम कैसे करेगा

लेकिन जब UPI की यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड की आवश्‍यकता नहीं होगी।

बहुत जल्‍द RBI एटीएम मशीन पर UPI की यह नई सुविधा जोड़ेगी। इसके बाद थर्ड पार्टी को ऑनलाइन UPI पेमेंट डिपॉजिट कर सकेंगे।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, वर्ष 2025 की पहली RBI मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है।

नहीं किया गया रेपो रेट में कोई बदलाव

केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं मॉनिटरी पॉलिसी बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।

अब कैश जमा करने लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही अगर आपसे बैंक दूर है तो आप UPI के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।

इसके अलावा PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्डधारकों को भी पेमेंट की सुविधा दी जाएगी।

इन लोगों को थर्ड पार्टी के UPI ऐप के जरिये UPI पेमेंट करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है।

RBI MPC Meeting: MPC बैठक के फैसलों का आज होगा एलान, बढ़ेगी या घटेगी  लोन की EMI?