By Resham Singh 

आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा ये इंस्टेंट ग्लो फेस पैक, यूं करें इस्‍तेमाल!

एलोवेरा फेस पैक की रेसिपी

एलोवेरा फेस पैक की रेसिपी

महज दो स्पून एलोवेरा जेल और एक स्पून नींबू के रस को मिक्स कर आप मिनटों में नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं।

15 मिनट तक इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर रखें और फिर फेस वॉश कर लें। इंस्टैंट निखार के लिए ये फेस पैक एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

दूध-पपीते से बना फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में दो स्पून पपीते का गूदा और दो स्पून कच्चा दूध डालकर मिक्स कर लें।

अब आप इस फेस पैक को लगभग 10-15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर फेस वॉश कर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।

हल्दी और आटा का पैक

हल्दी में आटे के साथ कुछ बूंद शहद और दूध मिलाएं।

इसे मिलाने के बाद आप अपने फेस पर लगाएं और थोड़ा मसाज करें। फिर 10 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

हल्दी फेस पैक

एक कटोरी में 1 चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच गुलाबजल, दो बादाम तथा थोड़ा कच्चा दूध का एक पेस्ट बना लें।

इसके बाद इस पेस्ट को पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें। इस पैक को सप्ताह में एक बार लगाएं।

चिपचिपी त्वचा को कहे अलविदा, लगाएं मुलतानी मिट्टी से बने ये 3 तरह के फेसपैक।