By: Resham Singh
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी की Directed फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
ऐसे में इसकी Advance बुकिंग शुरू हो चुकी है। 25 नवंबर को 'Bookmyshow' पर दर्शक जाकर अपने नजदीकी सिनेमाघरों की टिकट खरीद सकते हैं।
'एनिमल' के Tease और Trailer ने लोगों के बीच एक अलग ही Excitement पैदा कर दी है। 1 दिसंबर को First day-First शो देखने के लिए Advance बुकिंग खुल चुकी है।
3 घंटे 21 मिनट की ये मूवी हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हो रही है।
ये एक एक्शन, क्राइम और ड्रामा जॉनर की A यानी अडल्ट सर्टिफाईड फिल्म है। इसको देखने 18 से कम उम्र के लोग नहीं जा सकते। ऐसे में इसके टिकट की प्राइस भी मेकर्स ने भयंकर बढ़ा दिए हैं।
'बुकमायशो' के अनुसार, मुंबई और दिल्ली में 'एनिमल' टिकट की कीमत लगभग 1560-2200 रुपये है, जो 'अवतार 2' से 12.77% कम है।
दिसंबर 2022 में रिलीज के दौरान, James Cameron निर्देशित फिल्म की टिकट की कीमत लगभग 2500 रुपये थी।
अब यह फिल्म अपने मेगा रिलीज के साथ जबरदस्त एडवांस बुकिंग के कारण सुर्खियां बटोर रही है। दिल्ली-NCR में, इस मूवी के टिकट की सामान्य कीमतें 250 रुपये से शुरू हैं।
वकील की पोशाक में BR अंबेडकर की मूर्ति 3 फुट के बेस स्टैंड पर 7 फुट ऊंची है। उनके हाथ पर संविधान की कॉपी नजर आ रही हैं।