मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए जरूर अपनाएं ये बेस्ट टिप्स, शांत रहेगा दिमाग।

By: Resham Singh

Credit: Google Image

हर दिन सुबह या शाम 15 से 20 मिनट मेडिटेशन का समय निकालें,, शुरुआती दौर में 5 मिनट के मेडिटेशन कर सकते हैं।

मेडिटेशन करें

इससे आपका स्ट्रेस कम होगा, इसके साथ ही तनाव कम होगा और आपको काफी पॉजिटिव फील होगा।

खुद को एक्सप्रेस करने का बेहतरीन जरिया है आर्ट। फिर चाहे वो पेंटिंग हो, डांस हो, वाद्य यंत्र बजाना या फिर ऐसी ही और एक्टिविटीज।

कला

इसके आलावा अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर आउटडोर या इनडोर गेम्स खेलें। इससे भी माइंड रिलैक्स होता है।

प्रकृति के बीच रहने और थोड़ा वक्त बिताने से भी माइंड को अच्छा फील होता है, तो इस एक्टिविटी से भी अपने माइंड को रिचार्ज कर सकते हैं।

गार्डनिंग

प्रकृति के बीच रहने के बाद दिमाग को रिलैक्स करने के लिए म्यूजिक थेरेपी भी बेहतरीन है।

पेट्स के साथ वक्त बिताने से भी आप खुश रह सकते हैं।

फॅमिली के साथ समय बिताएं

इनसे बातचीत करें, सैर पर जाएं और खेलें। माइंड के साथ फिजिकली भी हेल्दी रहेंगे।

हेल्दी डाइट हमारी ब्रेन हेल्थ के लिए भी जरूरी है। अपनी डाइट में केवल फ्रेश चीजों को शामिल करें।

हेल्दी डाइट पर ध्यान दें

ज्यादा से ज्यादा सब्जी, फल और सलाद खाएं। ये चीजें ब्रेन को एक्टिव रखने में मदद करेंगी।

पपीता खाने से मिलते हैं ये फायदे, इन बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज।