इस वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखना है, तो अपनाये ये टिप्स

By: Resham Singh

यदि आप वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल ड्रेस खरीदना चाहती हैं तो आप पिंक, रेड, मैरून, यलो कलर में वन पीस फुल या नी लेंथ ड्रेस खरीद सकती हैं।

ड्रेसेस (Dress)

वेस्टर्न लुक पाने के लिए ऐसे ड्रेस पहनना बेस्ट होगा। आप लॉन्ग गाउन भी पहन सकती हैं। ड्रेस, लॉन्ग गाउन के अलावा आप सूट भी पहन सकती हैं।

आप वेलेंटाइड डे के खास मौके पर गले के लिए हार्ट शेप का पेंडेंट खरीद कर स्टाइल कर सकती हैं।

जूलरी (Jewelry)

इसी तरह के इयररिंग्स भी खरीद कर पहन सकती हैं। मोतियों या स्टोन की नेकलेस, अंगूठी,ब्लैक मेटल के झुमके भी ड्रेस लगा सकते है।

बालों को खुला रखना चाहती हैं तो उस पर बो-हेयर पिन कैरी कर सकती हैं, ये बेहद क्यूट लुक देता है।

हैरय स्टाइल (Hairy Style)

ऐसी हेयर एक्सेसरीज मार्केट में या फिर ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर ढेरों डिजाइन में आपको रीजनेबल प्राइस में मिल जाएंगे।

आप वैलेंटाइन डे पर पहनने के लिए कलरफुल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं।

साड़ी (Saree)

आप स्टाइलिश और सिंपल साड़ी के साथ कुछ एक्सेसरीज भी वियर कर सकती हैं।

आप अपने वैलेंटाइन आउटफिट्स में डिजाइनर सूट,शरारा सूट,पटिलाया सूट आदि को शामिल कर सकती हैं।

डिजाइनर सूट (designer suit)

क्योंकि डिजाइनर सूट,शरारा सूट,पटियाला सूट महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है।

Life Style: आज ही अपनाये ये 10 आदतें जो आपको हेल्दी रहने में करेगी मदद