Valentine’s Day 2024: जानें हर रंग के रोज का महत्त्व, भूलकर भी न करे रोज डे और वेलेंटाइन डे पर ऐसे प्रोपोज़

By: Resham Singh

पति-पत्नी हो या कोई कपल्स दोनों के लिए ही लाल रंग प्रेम और उत्साह का प्रतीक है।

लाल गुलाब (Red Rose)

लाल गुलाब देने का मतलब सिर्फ लव और रोमांस नहीं, बल्कि इसकी जगह ये जोड़े की रिलेशनशिप की हैपीनेस को भी झलकाता है।

पिंक रंग का  गुलाब बहुत सी लड़कियों को पसंद के साथ-साथ उसे लुभता भी हैं।

पिंक गुलाब (Pink Rose)

अगर आपका कोई बहुत अच्छा दोस्त है तो आप उसे इस मौके पर पिंक रोज़ गिफ्ट करना अहम माना जाता हैं।

अगर आपको किसी से प्यार हो गया है और अभी आप रिलेशनशिप की बस शुरुआत किये है।

सफेद गुलाब (White Rose)

तो यह गुलाब प्योर लव को दिखाता है और सामने वाले को फील करवाता है कि आपने उन्हें अपने लिए चुना है।

अगर आपके किसी दोस्त या आपकी पार्टनर को बैंगनी Rose बहुत पसंद है तो उसे हल्का बैंगनी रोज से ही Propose करें।

बैंगनी गुलाब (Purple Rose)

हल्का बैंगनी रंग को लैवेंडर रंग कहा जाता है। लैवेंडर गुलाब अपनी दिखाई में जितना सुंदर है, उसका अर्थ भी उतना ही अद्भुत होता है।

7 फरवरी से शुरू होने वाला है प्यार का सप्ताह, जानें किस दिन कौनसा डे को मनाया जायेगा