By: Resham Singh
Vivo ने पिछले साल ही भारत और चीन में Vivo Y100 5G स्मार्टफोन को Launch किया था।
हालांकि, दोनों देशों में अलग-अलग फीचर्स थे। भारतीय वेरिएंट में Dimensity 900 चिप थी, जबकि चीनी वेरिएंट में Snapdragon 695 दिया गया था।
अब, Appuals की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y100 5G का एक नया वेरिएंट आने वाला है।
Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400) AMOLED Display दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
हैंडसेट में प्रोसेसर के तौर पर यह स्नैपड्रैगन 4 Zone 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
हैंडसेट 8GB Ram और 256GB तक inbuilt storage के साथ आता है।
स्मार्टफोन एंड्रॉइड आधारित Funtouch os 14 पर काम करता है।
इस Phone के पास भी उसका कलर आए हैं वह है ब्लू। यह UV रेज के अंदर जाते यानी कि धूप में जाते ही इसका रंग बदल जाता है।
Vivo Y100 5G के 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 3,899,000 (लगभग 20,500 रुपये) है।
जबकि 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 4,199,000 (लगभग 22,000 रुपये) है।