By: Resham Singh
All Image Credit @Google
हसरंगा ने बल्ले से रंग जमाने के साथ-साथ गेंद से भी खूब धमाल मचाया।
हसरंगा ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 9 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रन कूटे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 187 रन लगाए।
जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 115 रन बनाकर ढेर हो गई।
वानिंदु हसरंगा टी-20 इंटनरेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
हसरंगा ने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। मलिंगा ने यह मुकाम अपने 76वें मैच में हासिल किया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लेने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।
हसरंगा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 11वें और श्रीलंका की ओर से महज दूसरे ही गेंदबाज हैं।
हसरंगा की घूमती गेंदों के आगे एकबार फिर अफगानिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए।
हसरंगा ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए।