By: Resham Singh
All Images Credit to Google
जानकारी के अनुसार बता दूं, इस स्मार्टवॉच में कंपनी द्वारा इसमें 700 से भी ज्यादा एक्टिव मोड को शामिल किया है।
इससे आप रोजाना अपनी हेल्थ और फिटनेस को ट्रोक कर सकते हैं।
यहाँ तक की इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बिल्ट-इन गेम्स, वेदर और अलार्म जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं।
कंपनी ने दावा किया है कि, इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे 5 दिनों तक इसका उपयोग किया जा सकता है।
इसके वाला इस वाच में 230 mAh की बैटरी लाइफ भी देखने को मिलती हैं।
इस स्मार्टवॉच में हार्ट माॉनिटर, spO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई है।
यह वाच एंड्रॉयइड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है। यह घड़ी IP67 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती हैं।
कंपनी ने boat wave sigma 3 को भारतीय बाजार में 1,199 रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया है।
यह एक घड़ी कई कलर ऑप्शन- एक्टिव ब्लैक, मेटल ब्लैक, मेटल ग्रे, कूल ग्रे, चेरी ब्लाउसम, रस्टिक रोज और Sapphire Breeze में उपलब्ध है।
यूजर्स इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और Myntra से खरीद सकते हैं।