अब ना मेहनत, ना वर्कआउट ऐसे होगा आपका वजन कम !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

अगर आप रोज एक ही समय में सोने जाएंगे, तो इससे आपका शरीर एक खास समय में सोने के लिए पहले से तैयार हो जाएगा।

सोते समय ऐसे कम करें वजन

अगर आप दिनभर थककर सोने जाएंगे तो आपको तुरंत नींद आएगी और 7 से 8 घंटे की गहरी नींद वजन कम करने में काफी सहायक साबित होगा।

अगर आपके रूम में रोशनी होगी तो आपको उतनी अच्‍छी नींद नहीं आएगी।

गहरी नींद के लिए रूम करें तैयार

ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रात में लाइट ऑफ करें, बेड आरामदायक हो और साफ सुथरे चादर पर सोएं।

अगर आप खाना खाते के तुरंत बाद सोने जाते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति पर असर पड़ सकता है।

खाने के कुछ घंटे बाद सोने जाएं

इससे आपका मेटाबॉलिज्‍म बेहतर तरीके से काम नहीं करता है।सोने से पहले कैफीन युक्‍त चीज़ों का सेवन करने से बचें।

जब आप ठंडे तापमान में सोते हैं, तो आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और आराम करते समय आप अधिक कैलोरी बर्न करते हैं।

बिना कंबल के सोएं

एक शोध के अनुसार, रात में ठंड लगने से गुड ब्राउन फैट की मात्रा भी बढ़ती है, जिससे शरीर को एक्स्ट्रा ब्लड शुगर से छुटकारा मिलती है।

जब आप दिनभर एक्टिव रहेंगे तो रात तक आप अधिक थके रहेंगे और बिस्‍तर पर जाते ही आपको नींद आ जाएगी।

दिनभर एक्टिव रहें

दिन भर एक्टिव रहने से आप रात भर गहरी नींद सो सकेंगे। याद दिला दें कि अगर आप रात में 8 घंटे की नींद लेंगे तो आपका वजन बेहतर तरीके से घटेगा।

बिना मेकअप का चाहिए चाँद जैसा चेहरे, तो रोजाना इन टिप्स को करें फॉलो !