WeWork ने किया Bankruptcy के लिए आवेदन

By: Resham Singh

 07-11-2023

Wall Street की बड़ी companies में कभी शुमार रही Global Coworking Company WeWork ने अमेरिका में bankruptcy protection के लिए आवेदन किया है।

Coworking से आशय एक ही स्थान पर कई companies के लिए कार्यालय से है। wework दुनिया की प्रमुख coworking companies में आती है।

Wework ने bankruptcy protection के chapter 11 के तहत यह आवेदन किया है।

SoftBank Backed WeWork Inc का बाजार मूल्यांकन कभी 47 अरब डॉलर था लेकिन चालू साल की पहली छमाही में company को 69.6 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा लगा।

WeWork India का Swamitva Bengaluru की Real Estate State Company Embassy Group के पास है, उसने कहा है कि वैश्विक स्तर पर घटनाक्रम का भारतीय कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

फ्लेकिसबल वर्कस्पेस प्रोवाइडर Wework दिवालिया होने की कगार पर है। एक दौर में 47 बिलियन डॉलर की यह कंपनी अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है।

Company लगातार घाटे का सामना कर रही है।  इस साल की दूसरी तिमाही में 397 मिलियन डॉलर का शुद्ध लॉस दर्ज Company का हुआ है।

Company के Shere पिछले काफी समय से गिर रहे हैं। कभी अच्छा मुनाफ़ा कमाने वाली इस कंपनी के शेयर आज जीरो पर ट्रेड कर रहे है। Company के निवेशक लगातार Shere बेच रहे है।

कभी यह Company 47 बिलियन डॉलर की थी।  लेकिन आज वे अपना वजूद बचाने के लिए लड़ रही है। इस Company का Headquarters New York में स्थित है।

WeWork के देशभर में 50 से अधिक केंद्र हैं। WeWork India में Embassy Group की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।शेष 27 प्रतिशत हिस्सेदारी WeWork Global के पास है।

यह भी पढ़ें |

ESAF Small Finance Bank IPO 2023 क्या है ?