क्या है स्मार्ट रिंग? अन्य फिटनेस वियरेबल्स से कैसे है यह अलग, जानें पूरी जानकारी !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

स्मार्ट रिंग एक तहत का फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस ही है जोकि फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच की तरह काम करता है।

हालांकि, यह उतनी पावरफुल नहीं होती क्योंकि, इसका साइज काफी छोटा होता है।

ये स्मार्ट रिंग ब्लूटूथ या एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) जैसे वायरलेस कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल की मदद से काम करता है।

रिंग के सेंसर डाटा एकत्र करते हैं, जिसे बाद में प्रोसेस किया जाता है और कनेक्टेड डिवाइस पर एक एप पर रिले किया जाता है।

स्मार्ट रिंग के स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर इसका इस्तेमाल हार्ट रेट, स्लिप पैटर्न की पहचान करते है।

Noise Luna काफी हल्की है और 3mm पतली है। Noise Luna रिंग आपके हार्ट रेट को भी ट्रैक कर सकती है।

इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीजन के लिए SPO2 सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ NoiseFit एप का भी सपोर्ट है।

इसके साथ ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE 5) का भी सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी को लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है।

इसके अलावा इसमें डायमंड जैसी कोटिंग है जो कि इसे स्क्रैचप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है।

अरे बाप रे ! मात्र इतने में घर ले जा सकते है 24 घंटे बैटरी बैकअप वाले ये ईयरबड्स !