By: Resham Singh
All Images Credit to Google
सबसे पहली बात है फोन का दाम, गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते समय बजट का ध्यान जरूर रखें।
गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत भारत में 25 हजार रुपये से शुरू होकर करीब डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है।
गेमिंग फोन में जबरदस्त प्रोसेसर होना चाहिए जैसे MediaTek या Snapdragon का गेमिंग चिपसेट होना चाहिए।
गेमिंग स्मार्टफोन में 8GB या उससे ज्यादा रैम और दमदार GPU होना चाहिए। ये फीचर्स गेम को बिना रूके और फ्रेम ड्रॉप हुए चलाएंगे।
गेमिंग के लिए बने फोन में हाई रिफ्रेश रेट (कम से कम 90Hz या 144Hz) और अच्छी रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले (Full HD या उससे अच्छा) होना चाहिए।
साफ और जल्दी रिस्पॉन्स देने वाली स्क्रीन से गेम देखने में अच्छा लगेगा, धुंधलापन कम होगा और आप जल्दी रिएक्ट कर पाएंगे।
गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी बैटरी और चार्जिंग पर भी जरूर ध्यान दें।
ज्यादा देर गेम खेलने के लिए 4000 mAh या उससे ज्यादा बड़ी बैटरी वाला फोन लें ताकि बार-बार चार्ज न करना पड़े, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि फोन में फास्ट चार्चिंग का भी सपोर्ट हो।
कुछ गेमिंग स्मार्टफोन में गेम खेलने के लिए खास सोफ्टवेयर और फीचर्स दिए जाते हैं।
इनमें प्रोग्रामेबल शोल्डर ट्रिगर्स और बटन, परफॉरमेंस सेटिंग्स को एडजस्ट करने की सुविधा, स्पेशल गेम मोड्स और शानदार ऑडियो क्वालिटी शामिल हो सकती हैं।
Best gaming smartphone india, Best budget gaming phone, Best gaming smartphone 2024, Best gaming phone 2024, Best gaming smartphone under 30000, Best gaming phone for Mobile Legends, Best gaming phone for PUBG, Best gaming phone in India