By: Resham Singh
All Images Credit to Google
लारिसा एक मॉडल के साथ-साथ बहुत अच्छी डांसर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ मिलाकर भी काम किया है।
लारिसा ने देसी बॉयज के गाने 'सुबह होने न दे' से अपने बॉलीवुड करियर में अपना पहला कदम राखी थी।
लैरिसा ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। वो गुरु रंधावा के साथ सूरमा-सूरमा म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
लेकिन एक रेडिट यूज़र ने आर्यन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट खंगोलकर बताया कि वह लैरिसा और उनकी पूरी फैमिली को फॉलो करते हैं।
अभी हाल हीं में आर्यन ने लैरिसा की मां को अपने क्लोदिंग ब्रैंड की जैकिट भी गिफ्ट की थी।
बस इसी के चलते आर्यन और लैरिसा के रिश्ते की अफवाहें सोशल मीडिया पर पर जमकर वाइरल हो रही है।
अभी हाल ही में किंग खान के लाडले बेटे आर्यन खान को लैरिसा बोन्सी के साथ एक इवेंट में देखा गया था। इसमें दोनों ही एक साथ दिखाई दिए थे
लैरिसा की मां के जन्मदिन पर आर्यन ने उन्हें अपने ब्रांड D'YAVOL से एक तोहफा भी भेजा था, जिसे लैरिसा की मां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया था।
इससे पता चल ही जाता है कि, दोनों को एक-दूसरे के प्रति कितना सवेनशील रहते है।