By: Resham Singh
All Images Credit to Google
पहली बात तो यह की इस स्कूटर में बड़ी सीट दी गई है, जोकि सेगमेंट में सबसे बड़ी होगी।
ऑफर में एक टचस्क्रीन भी होगी, जोकि ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगी।
इसे गूगल मैप्स और एथर स्टैक के नवीनतम वर्जन के साथ आना चाहिए जो ब्रांड का यूजर इंटरफेस है।
इससे यह पता चलता है कि रिज्टा भी बढ़े हुए आयामों वाला एक स्कूटर होगा, जोकि इसकी व्यावहारिकता को बढ़ाएगा।
एक रिपोर्ट में यह पता चला है कि, एथर रिज्टा में शायद स्पीकर्स ना मिलें, क्योंकि यह फीचर Halo हेलमेट में दिया जा सकता है।
हालाँकि, हेलो एथर का एक नया हेलमेट है जिसे इसी इवेंट में लांच किया जा सकता है।
अभी फिलहाल में तो कंपनी इस हेलमेट के डेवलपमेंट पर काम कर रही है. कम्युनिटी डे में इस हेलमेट से पर्दा उठाया जा सकता है।
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक नए सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है।
रिज्टा को सपोर्ट देने के लिए कंपनी AtherStack 6 का उपयोग कर सकती है। इस सॉफ्टवेयर अपेडट पर काम चल रहा है।