By: Resham Singh
All Images Credit to Google
अब आने वाले Android 15 अपडेट में आपके फोन की बैटरी पहले से कहीं ज्यादा चलेगी।
क्योंकि, Google ने नए अपडेट में Doze mode फीचर ऐड किया है। इसके आने से आपको फोन की बैटरी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी।
इससे आपके फोन की स्टैंडबाई टाइम यानी जब आप फोन का उपयोग नहीं कर रहे हों, तो बैटरी तीन घंटे तक ज्यादा चल सकती है।
जब आप अपना फ़ोन को यूज नहींं कर रहे होते, तब भी बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स और फ़ोन के Functions रन कर रहे होते हैं।
यहाँ तक की Apps और Functions बैटरी को यूज करते हैं और आपका फ़ोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है।
Android 15 के Doze mode की वजह से अगर आप कोई ऐप ज्यादा देर तक इस्तेमाल नहींं करेंगे तो यह फीचर उस ऐप को सुला देगा।
जिससे वजह से आपकी बैटरी काफी बच जाएगी और बैटरी ज्यदा देर तक चलेगी।
अभी तक यह उम्मीद की जा सकती है कि Android 15 जिस डिवाइस पर भी आएगा।
जी हां, उसमें Doze mode का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
दरअसल, एंड्राइड 15 अपडेट के बाद स्टैंडबाई टाइम में इजाफा फ़ोन के मॉडल और उसके फीचर्स पर निर्भर होगा।