Way To Improve Credit Score: पर्सनल फाइनेंस की दुनिया मे, क्रेडिट स्कोर एक जरूरी पहलू है, जो आपकी फाइनेंशियल लाइफ के अलग-अलग पहलुओ को प्रभावित करता है, चाहे आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हो या किसी कोलैट्रल के लिए आपका क्रेडिट स्कोर आपकी पात्रता और आपके द्वारा दी जाने वाली शर्तो को निर्धारित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन वास्तव मे क्रेडिट स्कोर क्या है आप इसे कैसे सुधार सकते है? आइये जानते है, और इन सवालो पर विस्तार से चर्चा करते है।
Credit Score क्या है?
क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट का एक न्यूमरेटिव रिप्रजेंटेशन है, जो इस संभावना को दर्शाता है कि आप उधार लिया गया पैसा समय पर चुका देंगे, इसकी कैलकुलेशन आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर की जाती है, जिसमे आपका पेमेंट हिस्ट्री, आपके बैलेंस लोन की राशि, क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई और आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले क्रेडिट के प्रकार जैसे फ़ैक्टर्स शामिल करते है, क्रेडिट स्कोर आम तौर पर 300 से 850 तक होता है, जिसको मेंटन भी करना पड़ता है अधिक स्कोर बहर योग्यता का संकेत देता है।
Credit Score को बेहतर करने के कुछ आसान तरीके
यदि आपका भी Credit Score खराब हो गया है, तो आप इन कुछ बेहतर तरीको को आज़माकर अपने क्रेडिट स्कोर मे इमपूर्वमेंट ला सकते है।
1. समय पर भुगतान करें – आपकी क्रेडिट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाली सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है, यदि आपको लग रहा है की अपना क्रेडिट स्कोर समय पर भुगतान न करने के कारण कम हो रहा है तो क्रेडिट कार्ड पेमेंट, लोन किस्ते और अपने सभी बिलो का भुगतान समय पर करने का टार्गेट रखे, देर से भुगतान करने पर आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंच सकता है।
2. क्रेडिट कार्ड बैलेंस कम करें – क्रेडिट कार्ड, किस्त लोन और कोलैट्रल जैसे क्रेडिट्स का मिलाजुला होना आवश्यक है, लेकिन कम अवधि के भीतर नए अकाउंट्स खोलना फाइनेंशियल अस्थिरता का संकेत दे सकता है और आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकता है, नए क्रेडिट के लिए आवेदन करते समय सेलेक्टिव रहे और आवश्यक होने पर ही अकाउंट ओपन करें।
3. समय के साथ पॉज़िटिव क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं – एक मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री बनाने मे समय लगता है, इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर को मजबूत करने के लिए धैर्य रखे और अपने प्रयासो मे निरंतरता रखे, पुराने खाते खुले रखे भले भी भले ही आप उनका इस्तेमाल ना कर रहे हो क्योंकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई आपके क्रेडिट स्कोर का एक फैक्टर है।
4. ज्यादा लोन लेने से बचे – क्रेडिट स्कोर मे इमपूर्वमेंट लाने का यह एक सबसे बड़ा फ़ैक्ट है, क्योंकि ज़्यादातर लोग एक के ऊपर एक लोन ले लेते है, जिस कारण किस्त की राशि अधिक हो जाती है जिसे वह समय पर नही चुका पाते है जी कारण उनका क्रेडिट स्कोर कम होता जाता है इस बात का आपको खास ध्यान रखना होगा।
5. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक करें – आपकी क्रेडिट रिपोर्ट मे गलतियां, जैसे गलत अकाउंट जानकारी या फ्रॉड वाली एक्विटी आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव डालती है, इसलिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट का नियमित रूप से ध्यान जरूर रखे।
ये भी पढ़े:
Credit Card क्या होता है? जानें इसकी पूरी जानकारी। Credit Card kya hota hai
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google