Financial Abuse: जब लोग घरेलू हिंसा के बारे मे विचार करते है, तो उनके दिमाग मे पहले फिजिकल और मेंटल हिंसा की चिंता आती है, हालांकि, रिसर्ज से यह पता चला है की फाइनेंशियल एब्युज उतना ही आम होता है जितना की अन्य प्रकार के अत्याचार इस आर्टिकल मे हम आपको फाइनेंशियल एब्युज क्या होता है, इससे कैसे छुटकारा पाया जाता है की इसके बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Financial Abuse क्या होता है?
फाइनेंशियल एब्युज मे पीड़ित को फाइनेंशियल रिसोर्स को प्राप्त, उपयोग और बनाए रखने की कैपेसटी को कंट्रोल करना शामिल है, जो व्यक्ति फाइनेंशियल एब्युज से पीड़ित है उसे काम करने से रोका जा सकता है, ऐसे लोगो के पास पैसे और बाकी रिसोर्स तक पहुंच नही होती है जब उनके पास पैसा होता है तो उन्हे अक्सर खर्च किए गए पैसे का हिसाब देना होता है,
कुल मिलकर फाइनेंशियल एब्युज मे स्थिति अलग-अलग होती है, कभी-कभी एक एब्युजर स्थिति के अनुसार विभिन्न स्ट्रेटजीज का यूज किया जा सकता है, जबकि कुछ एब्युजर ज्यादा मांग करने वाले और दराने वाले भी हो सकते है।
कैसा पता चलता है की आप हो रही है फाइनेंशियल एब्युज का शिकार
- बिना आपसे पूछे, आपके पैसे संपत्ति का इस्तेमाल करना आपके निजी लाभ के लिए।
- आपके पैसे या संपत्ति का खुद को हकदार समझना।
- आपके नाम से भुगतान करने का दावा करना लेकिन ऐसा न करना।
- आपसे पूछे बिना आपके पैसे लेना।
- आपकी फाइनेंशियल स्थिति को बिगाड़ने के लिए आपके क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री को साफ करना।
- बिना आपकी सहमति के आपके बजट या फाइनेंशियल डीसीजन को कंट्रोल करने की कोशिश करना।
- आपके पैसे या संपत्ति के अन्य उपयोग करने की अपेक्षा करना, बिना आपकी सहमति के।
- आपके नाम पर चेक भरना या बिलो का भुगतान करने का दावा करना, लेकिन ऐसा नही करना।
Financial Abuse के प्रभाव क्या है?
अधिकतर महिलाएं फाइनेंशियल एब्युज का शिकार होती है, और जो महिलाएं फाइनेंशियल एब्युज का शिकार हो जारी है वह असंतुस्थ और अनिश्चित महसूस करती है, उन्हे कई बार चीजों की सुविधाओ की कमी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनके पास फाइनेंशियल रिसोर्स नही होते है, इसलिए, फाइनेंशियल एब्युज से प्रभाव से पीड़ित महिला को फिजिकल या मेंटल पीड़ा का भी सामना करना पड़ सकता है।
Financial Abuse का सामना कैसे करें?
1. अलग-अलग बैंक खाता खोले
अपने नाम से एक नया खाता खोलने के लिए कदम उठाएं, इसके साथ ही एक नया ईमेल और फोन नंबर भी दर्ज करें, यदि आपके पास कैश है तो नए बैंक खाते मे जमा करें, इससे आपको पैसो को लेकर कोई चिंता नही होगी और अप फाइनेंशियल एब्युज के शिकार से बच सकती है।
2. रिकवरी के लिए उठाएं कदम
रिकवरी मे एक कदम केयरफुली ले, क्योंकि यह एक बहुत जरूरी प्रोसेस है, फाइनेंशियल एब्युज से निपटने मे समय लग सकता है लेकिन एक दिन जरूर होगा।
3. इमोशनली कैपेबल बने
यदि आपको लगता है की आप इमोशनली असमर्थ है, तो पहले खुद को मजबूत करने की कोशिश करें, यह याद रखे की खुद को इमोशनली मजबूत करने के बाद आप पॉज़िटिव डाइरेक्शन मे अपनी लाइफ को आगे ले जा सकती है और फाइनेंशियल मजबूत हो सकते है।
ये भी पढ़े:
Dividend Stock: बम्पर Dividend के ऐलान से निवेशको की हुई मोज, निवेशको को मिलेगा इतना फायदा !
Money Management Tips: इस फोर्मूले को समझकर करें अपना पैसा निवेश, कभी नहीं होगी पैसो की दिक्कत !
Buy Now Pay Later (BNPL) क्या होता है? कौन सी कंपनी इसकी सुविधा दे रही है |
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google