What is IPO: आज के समय मे हर कोई शेयर मार्केट मे अपना पैसा इन्वेस्ट करता है ताकि वहां से अच्छा खासा रिफ़ंड कमा सके, इसलिए शेयर मार्केट मे निवेश करने वाले लोग अक्सर नए-नए IPO की तलाश मे रहते है, और उनसे शॉर्ट टर्म मे कमाई की उम्मीद रखते है।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) प्रोसेस के तहत प्राइवेट कंपनियां पब्लिक निवेशको के लिए इक्विटी कैपिटल (पैसा) जुटाने के लिए निवेशको को अपने शेयर बेचती है, जिसमे से निवेशक उस कंपनी के शेयर खरीदता है और जब शेयरो की लिस्टिंग होती है तो उसमे निवेश को शॉर्ट टर्म मे अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है, आईपीओ किसी प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी मे बदल देता है यह प्रोसेस निवेशको को अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का अवसर भी देता है।
क्या है IPO का प्रोसेस
- जब कोई कंपनी यह तय करती है की वो आईपीओ लाएगी और स्टॉक एक्सचेंजो पर लिस्ट होंगी
- वे आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन करती है।
- सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कंपनियां अपने आईपीओ को मार्केट मे लॉन्च करती है जिसमे निवेशक अपना पैसा लगाकर शेयर खरीदते है।
- पहले हिस्से मे इन्स्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एंकर निवेशको को यानि बड़ी कंपनियों आदि को) शेयर बेचती है।
- फिर पब्लिक आईपीओ खुलता है जिसमे रिटेल, HNI आदि निवेशक आवेदन करते है।
- सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी निवेशको को शेयर आवंटित करती है और एक तय डेट पर कंपनी की लिस्टिंग हो जाती है।
IPO शेयर कौन खरीद सकता है?
आपको बता दे की हर कोई आईपीओ मे निवेश कर सकता है, एक आईपीओ मे अलग-अलग कैटेगरी के निवेशको के लिए कुछ रिजर्व होते है, जैस की रिटेल निवेशक, एंकर निवेशक, हाई नेटवर्थ वाले निवेशक और बैंक या म्यूचुअल फंड जैसे निवेशक शामिल होते है।
क्या है IPO और इसके लाभ क्या है?
IPO लिस्टिंग से पहले किसी कंपनी का पब्लिक इश्यू होता है। इसका फायदा यह होता है की कंपनियों के आईपीओ मे शेयरो का जो रेट तय होता है उनकी लिस्टिंग इससे अधिक पर होती है। मगर कुछ आईपीओ नुकसान भी करा देते है जो आईपीओ प्राइस कम पर लिस्ट होते है।
IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते है?
आप डिमेट अकाउंट के जरिये किसी कंपनी के IPO मे आवेदन करके शेयर खरीद सकते है और इसी डिमेट अकाउंट से उन शेयरों को बेच भी सकते है।
कैसे करें IPO को एनालाइज़
यदि आपको किसी कंपनी के आईपीओ मे अपना पैसा इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले आपको उस कंपनी के बारे मे एनालाइज करना होगा जैसे कंपनी की वित्तीय स्थिति, मार्केट स्टेट्स और कंपनी की मुक़ाबला करने की स्थिति पर ध्यान देना होगा, उस कंपनी पर कितना कर्ज है, आईपीओ के जरिये जुटाये पैसा का क्या करेगी और इनकम ग्रोथ कितनी है यह सब चेक करके आप कंपनी के IPO को एनालाइज कर सकते है।
नोट: यहां आपको मुख्य तौर पर IPO के बारे मे जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नही। इक्विटी मार्केट मे जोखिम होता है इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर ले।
ये भी पढ़े:
खुलेगा Indegene IPO, प्राइस बैंड, जीएमपी सहित जाने सम्पूर्ण जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google