Satellite Internet: सैटेलाइट इंटरनेट की सबसे बड़ी कंपनी स्टारलिंक के ऑनर इलॉन मस्क भारत दौरे पर आ रहे है, इस बीच उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री मोदी से होगी। इस दौरान दौरान सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर बड़ा ऐलान होने की संभावना है, ऐसा माना जा रहा है की भारत सरकार इलॉन मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक को भारत मे मंजूरी दे सकती है, रिपोर्ट्स की माने तो डिपार्टमेन्ट की ओर से लेटर ऑफ ईंटेंट यानि LOL जारी कर दिया गया है, साथ ही स्टारलिंक को ट्रायल स्पेक्ट्रम की मंजूरी मिल सकती है।
Satellite Internet क्या है?
Satellite Internet एक अलग टेक्नोलॉजी है, आज के समय मे आपको इंटरनेट मोबाइल टावर या फिर ओप्टिकोल फाइबर की मदद से पहुंचाया जाता है। साधारण शब्दो मे कहे तो इंटरनेट के लिए आपको तार की जरूरत होती है, मोबाइल टावर की मदद से भी एक सीमित दायरे तक इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है, हालांकि, सैटेलाइट इंटरनेट मे तार की कोई जरूरत नही होती है, इसमे आपका मोबाइल फोन सीधा सैटेलाइट से कनेक्ट रहता है, यह सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा मे स्थापित किए गए है।

सैटेलाइट इंटरनेट एक वायरलेस सेवा है, जिसमे इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए अन्तरिक्ष मे स्थित उपग्रहो का उपयोग किया जाता है, सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मे पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले कृत्रिम सैटेलाइट के साथ संचार करने के लिए रेडियो तरंगो का प्रयोग किया जाता है, तथा डेटा भेजने और फिर से प्राप्त करने के लिए एक विशेष संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भूमि आधारित सेवा से बिल्कुल अलग होती है, सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मे डेटा संचरण के लिए किसी तार की आवश्यकता नही होती है।
सिक्योरिटी को लेकर उठे सवाल
रिपोर्ट से मिली जानकारी मे यह दावा किया गया है की इलॉन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर इंटर मिनिस्ट्रियल मीटिंग मे बातचीत की गई है, जिसमे सिक्योरिटी इश्यू को लेकर दावा किया गया है, इससे पहले भी इलॉन मस्क ने इंडिया मे स्टारलिंक बेस्ड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस रोलआउट करने की कोशिश की थी, लेकिन सरकार ने इसे मंजूरी नही दी थी।
क्या कवरेज मे होती है दिक्कत
सैटेलाइट की मदद से पूरी दुनिया को कवर किया जा सकता है, इसमे कवरेज की कोई दिक्कत नही होती है, लेकिन ऐसा नही है की सैटेलाइट की राह मे कोई प्रॉब्लम नही है, बल्कि जिस कंपनी के पास ज्यादा सैटेलाइट होते है, वे कंपनी उतनी अच्छी कवरेज और हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर करती है, फिलहाल इस मामले मे इलॉन मस्क की स्टारलिंक सबसे आगे है।
Satellite Internet सेवा के लाभ क्या-क्या है?
- Satellite Internet सेवा से दूरदराज के क्षेत्रों मे रहने वाले लोगो को भी इंटरनेट सेवा प्रदान करने मे आसानी होगी, जहां नियमित इंटरनेट सेवा नहीं पहुंच सकी है।
- पहाड़ो व दुर्गम जगहो पर सेना के जवानो को सैटेलाइट इंटरनेट के जरिये जोड़ा का सकेगा।
- प्रकृतिक आपदा आने पर जब केबल इंटरनेट सेवा को गंभीत क्षति पहुँचती है, लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट आ जाने के बाद से ऐसा नही होगा।
- सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मे डाटा संचरण की दर नियमित इंटरनेट की गति से तेज होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े:
Jio New Service: जियो मार्केट मे ला रहा है खास Calling और Internet सर्विस, जाने क्या होगी कीमत !
Elon Musk Starlink Internet: जाने क्यों नहीं चलेगा Iphone में Elon Musk के Company का Internet
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare
Internet क्या है, जानें इसकी फायदे और नुकसान
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Hello just wanted to give you a quick heads up. The words in yur article seem to be running off the screen in Opera.
I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with web browser compatibility but I figured I’d plst to let you know.
The stfyle and design look great though! Hope yyou get the issue fixed soon. Many thanks https://U7Bm8.Mssg.me