Mannara Chopra Special Gift by Nick Jonas: मन्नारा चोपड़ा को आज कल कौन नहीं जानता बिग बॉस 17 के बाद मन्नारा चोपड़ा की फैन फ्लोइंग मे कॉफी तेजी से बूम आया हैं और उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धि हो रही है बिग बॉस के फैंस ने मन्नारा चोपड़ा को बिग बॉस के सीजन में बहुत ज्यादा पसंद किया अब हर किसी की आंखें इन्हें नए सॉन्ग या मूवी में देखने के लिए तरस रही है।
हाल ही में मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार के साथ एक सांग आया था जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया इसके बाद मन्नारा चोपड़ा को हर कोई पसंद करने लगा है। जाहिर सी बात है कि किसी के ज्यादा फेमस हो जाने पर उन्हें बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल द्वारा या पॉडकास्ट चैनल द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसी प्रकार मन्नारा चोपड़ा को भी हाल ही में सबसे बड़े पॉडकास्ट चैनल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया द्वारा इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया गया था।
इस इंटरव्यू को भारी संख्या में लोगों द्वारा देखा गया है और बहुत ज्यादा पसंद किया गया है क्योंकि इस इंटरव्यू में मन्नारा चोपड़ा ने अपनी घरेलू लाइफ और पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ बताया है। जब बात प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के बारे में आई तो मन्नारा चोपड़ा द्वारा इनकी शादी से जुड़े काफी बातें भी बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपने जीजू निक जोनास से एक बेहद स्पेशल और कीमती तोहफा मिला था जिसे उन्होंने कभी भी रिवील नहीं किया था।

तो चलिए जानते हैं कि कौन सा वह तोहफा था…
जीजू निक जोन्स ने मन्नारा चोपड़ा को दिया था यें तोफा..
जब हर्ष और भारती ने प्रश्न पूछते पूछते प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के बारे में बात की तो मन्नारा चोपड़ा ने बताया कि उन्हें अपने प्यारे जीजू निक जॉन्स से बहुत अच्छा और स्पेशल तोहफा मिला था जिसे उन्होंने कभी भी ऑडियंस के सामने रिवील नहीं किया था।
उन्होंने बताया कि जूता छपाई की रस्म में उन्हें निक जोनास द्वारा एक बेहद खूबसूरत और महंगी रिंग दी गई थी यह रिंग बाकी लड़कियों को मिली रिंग्स से काफी ज्यादा अलग थी जब हर्ष और भारती मेहता ने उनसे पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि
“पैसों के बारे में मुझे कुछ नहीं पता क्योंकि पैसे मिलने पर मैं अपनी मम्मी को पकड़ा देता हूं” उन्होंने कहा कि यह रिंग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आई।
इन शो में नजर आएगी फिर से मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा को लास्ट बार बिग बॉस शो में देखा गया था इसके बाद मन्नारा चोपड़ा को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं, बिग बॉस से पहले मन्नारा चोपड़ा को ज़िद फिल्म में देखा गया था जिसमें मन्नारा चोपड़ा की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था उसके बाद मन्नारा चोपड़ा को अभिषेक कुमार के साथ एक गाने में देखा गया है जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है।
लेकिन है अब मन्नारा चोपड़ा को देखने के लिए लोगों की आंखें तरस रही है मन्नारा चोपड़ा किसी अन्य शो में दिखे इस बात का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है बताया जा रहा है कि मन्नारा चोपड़ा रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 मे देखा जाएगा लेकिन यह बात पूरी तरह से क्लियर नहीं है।
हर जगह प्रियंका चोपड़ा द्वारा मन्नारा कि होती हैं स्पोर्ट
प्रियंका चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा का रिश्ता बहुत ज्यादा गहरा है यह एक दूसरे को बहुत ज्यादा प्यार करती है प्रियंका चोपड़ा मन्नारा चोपड़ा की मामी की लड़की है और यह है सगी बहनों से भी ज्यादा प्यार से रहती हैं हर समय हर जगह है प्रियंका चोपड़ा द्वारा मन्नारा चोपड़ा की मदद की जाती है और उन्हें सपोर्ट दी जाती है।
हालांकि बिग बॉस में भी मन्नारा चोपड़ा को प्रियंका चोपड़ा ने सपोर्ट की थी जिसके लिए उन्होंने मन्नारा चोपड़ा को कुछ फोटोस भेजी थी इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की मां भी मन्नारा चोपड़ा को बहुत ज्यादा बस प्यार करती है और उन्हें हर समय सपोर्ट करने के लिए तैयार रहती हैं।
यह भी पढ़ें |
Deepika Padukone Pregnant: प्रेग्नेंट हुई दीपिका पादुकोण, BAFTA सेरेमनी में पेट छुपाती हुए नजर आई
It’s amazing to pay a quick visit this web page and reading
the views off all coolleagues on the topic of this article, while I am also keen of
getting experience. https://Glassi-Info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
888 poker new zealand app, mobile casinos united states and live dealer blackjack
canada, or how to win on casino online; Emilia, slots
united states reddit