Whatsapp AI Blue Tick: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, WhatsApp के जल्द ही कई नए फीचर्स आ रहे हैं, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI भी शामिल है। मेटा ने कुछ दिन पहले ही Meta AI की घोषणा की है।
सोशल मीडिया कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को अपने सभी प्लेटफॉर्म Instagram, Facebook और WhatsApp में जोड़ना शुरू कर दिया है। वाट्सऐप ने बिजनेस यूजर्स के लिए अब AI फीचर जोड़ना शुरू कर दिया है, ताकि बिजनेस ऑनर्स अपने ग्राहकों से अच्छी तरह से कम्युनिकेट कर सके। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Meta Verified क्या है
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, Meta Verified अभी तक Instagram और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर असली और नकली की पहचान करने के लिए यूज किया जाता है। साथ ही अब ये Meta Verified की सुविधा Whatsapp पर मिलेगा, जिसके माध्यम से आप रियल और फेक में अंतर कर पायेंगें।
इसके आलावा ब्लू टिक प्रोफाइल नेम के साथ ही दिखेगा। और ये सुविधा अभी तक केवल WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए जारी किया गया है। आपको यह भी बता दूं कि, यूजर्स को ब्लू टिक कुछ पैसे देने होगें।
अब Whatsapp Blue Tick से आसान होगी Credibility की पहचान करना
वैसे तो ये Blue Tick फीचर यूजर के प्रोफाइल के नाम के साथ ही दिखेगा। साथ ही इस ब्लू टिक के जरिए ब्रांड के नकली और असली होने की पहचान होगी। इसके आलावा फिलहाल ये ब्लू टिक WhatsApp चैनल पर दिख रहे हैं।
मिलेगा गजब का AI फीचर
वैसे तो मेटा ने कुछ दिन पहले अपने Llama-3 AI को लॉन्च किया था, जिसके बाद WhatsApp ने इसे अपने WhatsApp बिजनेस यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। बिजनेस यूजर्स इस AI फीचर का जल्द यूज कर पायेंगे। आपको बता दे कि ये AI Chat GPT की तरह ही काम करेगा। इसमें आप अपने सवाल पूछ सकते है और इस चैटबाट की मदद से फोटो भी जनरेट करा सकते है।
रोल आउट हुआ Meta Verified
आपको बता दूं कि, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब WhatsApp Business यूजर्स को भी मेटा वेरिफाइड बेज मिलने शुरू हो गए हैं। इस बेज के मिलने के बाद बिजनेस अकाउंट में हरे रंग का टिक यूजर्स को दिखाई देगा। यह बेज इस बात का सबूत होगा कि यूजर्स जिस बिजनेस चैनल या अकाउंट से कम्युनिकेट कर रहे हैं, वो सही और वेरिफाइड हैं। इस फीचर को भारत के साथ-साथ ब्राजील, इंडोनेशिया और कोलंबिया में रोल आउट किया गया है।
भारत के आलावा यह फीचर कई देशों में होगा लॉन्च
आपको जानकारी के लिए बता दे कि बता दें कि भारत के अलावा यह फीचर ब्राजील, इंडोनेशिया और कोलंबिया में भी रोलआउट किया जायेगा। साथ ही व्हाट्सऐप पर इस ब्लू टिक से वेरिफाइड अकाउंट की पहचान अलग से की जा सकेगी। इसके आलावा इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को गवर्नमेंट आईडी के साथ अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी।
ये भी पढ़े:
अब WhatsApp पर चैट फिल्टर करना होगा आसान, यूजर्स को चैटिंग के लिए मिलेंगे धांसू फीचर्स।
WhatsApp Theme Color Feature: अब अपने WhatsApp को कलर में कर पाएंगे यूज, जल्द आ रहा फीचर।
Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp पर वीडियो, जाने इसके बारे मे जानकारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google