WhatsApp AR feature: जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, मेटा अपने WhatsApp के लिए एक नया फीचर जारी करने वाला है जिसके आने के बाद यूजर्स खुशी से झूम उठेंगे। खबर है कि WhatsApp में अब आग्युमेंट रियलिटी (AR) का सपोर्ट मिलेगा जो यूजर्स के एक्सपेरियंस को दोगुना कर देगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर AR फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जिस बीटा वर्जन पर टेस्टिंग हो रही है उसका वर्जन नंबर 2.24.13.14 है। बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
कब होगी WhatsApp AR feature की लॉन्चिंग
आपको बताते चले कि, WhatsApp का नया AR फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसके बीटा वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन लॉन्च कर दिया जाएगा।
AR फीचर को Whatsapp Beta Version पर देखा गया
वैसे तो WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो Whatsapp Beta Version 2.24.13.14 में एक नया AR फीचर देखा गया है। साथ ही इस फीचर में वीडियो कॉल के दौरान मजेदार इफेक्ट्स और फिल्टर का उपयोग किया जा सकेगा, जिससे कॉलिंग और भी इंटरएक्टिव आसानी से की जा सकेगी।
WhatsApp Video Calling को और मजेदार बनाने वाला है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, आने वाले भविष्य में अपडेट में वीडियो कॉल के दौरान स्पेशल इफेक्ट्स और फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही ये इफेक्ट्स किसी फोटो एडिटिंग ऐप की तरह काम करेंगे।
WhatsApp Video Call की होगी मौज
इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि, आप अपनी वीडियो कॉल को अपनी पसंद के मुताबिक सजा सकेंगे। अगर हम उदाहरण से समझे तो मान लीजिये, आप ऐसे फिल्टर लगा सकेंगे, जिससे आपकी स्किन साफ दिखे या फिर कम रोशनी में भी वीडियो कॉल अच्छे से हो सकेगी। यहाँ तक कि, कुल मिलाकर, ये नया फीचर वीडियो कॉल को और मजेदार बना देगा और आप अपने दोस्तों और परिवार से और भी बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।
कैसा होगा WhatsApp का यह AR फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह एक फिल्टर फीचर होगा। अगर आपने Snapchat का यूज किया है, तो आपके लिए AR फिल्टर को समझना बहुत ही आसान हो जाएगा।
यहाँ तक कि, इस फीचर में यूजर वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने चेहरे पर किसी एक्टर या एक्ट्रेस का फेस लगा पाएंगे। इसके आलावा तमाम अन्य तरह के फिल्टर दिए जाएंगे। इस फीचर में फ्यूचर अपडेट भी दिया जाएगा।
अपने हिसाब से बदल सकेंगे बैकग्राउंड
लीक हुई जानकारी के अनुसार पता चला है कि, अब आप वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड भी बदल सकेंगे. ये खासकर ग्रुप कॉलों में काफी काम आएगा। जहां पर पहले आप अपने आसपास का नजारा बदल सकते हैं या किसी भी गड़बड़ी को छिपा सकते हैं।
इसमें मजे की बात ये है कि ये फीचर कंप्यूटर पर भी काम करेगा, जहाँ बड़ी स्क्रीन और एडिटिंग के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। इससे ऑफिस मीटिंग्स या किसी खास बैकग्राउंड की जरूरत के लिए ये काफी फायदेमंद होगा।
WhatsApp Video Calling के दौरान लगा पाएंगे 3D ऑब्जेक्ट
आपको बताते चले की इस फीचर्स से आप WhatsApp Video Calling दौरान 3D ऑब्जेक्ट को लगा पाएंगे। मान लीजिए आपको किसी को डराना हैं, तो लाइव वीडियो कॉल के दौरान शेयर या किसी दूसरे जानवर का 3D वीडियो लगा पाएंगे। इस तरह के फीचर से वॉटसऐप की सीधी टक्कर उन ऐप्स से मानी जाएगी, जो AR बेस्ड वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं।
ये भी पढ़े:
Whatsapp AI Blue Tick: अब AI के साथ WhatsApp अकाउंट पर मिलेगा ब्लू टिक।
अब WhatsApp पर चैट फिल्टर करना होगा आसान, यूजर्स को चैटिंग के लिए मिलेंगे धांसू फीचर्स।
WhatsApp Theme Color Feature: अब अपने WhatsApp को कलर में कर पाएंगे यूज, जल्द आ रहा फीचर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।