WhatsApp AR Feature For Call: देश का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आय दिन अपने लाखों यूजर्स के लिए तरह-तरह के नए फीचर्स को लांच करते रहता है। अभी हाल ही में मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव के साथ UI को और भी बेहतर बना दिया है। वहीं, अब कंपनी वीडियो कॉलिंग में सबसे बड़ा बदलाव करने जा रही है।
फिलहाल तो इसकी टेस्टिंग चल रही थी, लेकिन अब इसे रोलआउट कर दिया गया है। WABetaInfo रिपोर्ट की मानें तो iPhone के लिए कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट में कॉल इफेक्ट और फ़िल्टर के साथ कई AR फीचर्स को लांच कर किया है। ये फीचर्स iOS के WhatsApp बीटा वर्जन “24.17.10.74” में उपलब्ध हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
मिलेगा बैकग्राउंड बदलने का विकल्प
वैसे तो कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान फ़िल्टर लगाने का ऑप्शन भी देने जा रही है। जहां से आप कलर टोन को सेट करके और भी सुंदर दिख सकते हैं। इसके आलावा कंपनी नए अपडेट में बैकग्राउंड इंटरफेस को बदलने की भी सुविधा दे रही है। साथ ही कंपनी इसमें लो-लाइट मोड भी देने जा रही है, जोकि वीडियो कॉल की क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
टच-अप मोड भी मिलेगा
एक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो WhatsApp में अब एक और नए फीचर आ रहे है, जिसका नाम टच-अप मोड है, जोकि स्किन को चिकना करने और कॉल में आपको ज्यादा ग्लोइंग दिखने में बहुत ज्यादा मदद करेगा। इसके आलावा यह अपडेट उन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है, जो कॉल में सुंदर दिखना चाहते हैं।
WhatsApp ने इस प्लेटफॉर्म पर थीम फीचर भी ला रही है, जिसमें आपको 10 प्रीसेट थीम्स देखने को मिलेंगी। इन थीम्स में अलग-अलग बैकग्राउंड और चैट बबल मिलेंगे। यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार बैकग्राउंड और चैट बबल को सेट कर पाएंगे। ये थीम्स ऑप्शन आपको जल्द ही सेटिंग ऑप्शन में मिलेगा।
कब लांच होगा WhatsApp नए फीचर का स्टेबल अपडेट
फीचर ट्रैकर WABetaInfo की मानें तो AR सपोर्ट पहली बार जुलाई में एंड्रॉइड वर्जन 2.24.16.7 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर देखा गया था। इसके आलावा टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के जरिए iOS वर्जन 24.15.10.70 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा के कथित रोलआउट के बाद यह अब अपने iOS वर्जन पर भी आ गया है। कंपनी इस पूरी तरह से काम कर रही है। इसी भी बहुत जल्द रोलआउट कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े ! WhatsApp के ये 5 फीचर्स से यूजर्स हुए दीवाने, चुटकियों में कर देगा आपका काम आसान।