WhatsApp Block Profile Screenshots: व्हाट्सएप का भारत में ही नहीं दुनिया भर में उपयोग किया जाता है क्योंकि यह एक मुफ्त चैटिंग प्लेटफार्म है जितने लोगों का काम बहुत ज्यादा आसान बना दिया है करोड़ों लोग अपना समय व्हाट्सएप पर बिताते हैं ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के स्थाई तब को बनाये रखने के लिए और अपने उपयोगकर्ताओं के एक्सपीरियंस और अनुभव को बढ़ाने के लिए दिनों दिन नये -नये फीचर लांच करता रहता है जो यूजर्स की काफी मदद करते हैं..
ऐसे में व्हाट्सएप पर नहीं अपने फीचर्स को पसंद करने वालों को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर लॉन्च करने का प्लान बनाया है जिसके ऊपर अभी तक काम चल रहा है जल्द ही यह फीचर लॉन्च किया जाएगा इस फीचर के अनुसार आप किसी की भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते। तो चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से।
अब होंगे बंद प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट
जैसा कि हम व्हाट्सएप पर किसी की भी प्रोफाइल फोटो कहां से स्क्रीनशॉट बड़ी आसानी से ले लेते हैं और अब उसे अपने फोन की गैलरी में सेव कर लेते हैं लेकिन व्हाट्सएप ने इसे बेन करने के लिए अपना नया फीचर लॉन्च करने की जानकारी दी है जिसके अनुसार आप किसी की भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे वैसे ही आप किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेंगे वैसे ही आपको अप रिस्ट्रिक्शन के कारण स्क्रीनशॉट न ले पाने का मैसेज दिखेगा।
कब होगा स्क्रीनशॉट ब्लॉक का फीचर लॉन्च?
व्हाट्सएप में किसी की भी प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने के इस फीचर के बारे में अभी तक सिर्फ जानकारी ही मिली है लेकिन इसकी लांच होने की कोई फिक्स तारीख नहीं बताई गई है लेकिन जल्द ही यह फीचर व्हाट्सएप लॉन्च करने वाला है। इस फीचर से काफी ज्यादा संख्या में यूजर्स को मदद मिलेगी।
कौन से वर्जन के लिए आएगा यें फीचर?
WABatelinfo.Com कि जानकारी के मुताबिक यह फीचर्स बिटा वर्जन के लिए जारी किया जायेगा जिसे users 2.24.4.25 एंड्राइड फ़ोन्स मे देख पाएंगे
इस फीचर को लोगो कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान मे रखते हुए लॉन्च किया जायेगा जिससे कोई भी किसी कि भी प्रोफाइल फोटो का स्क्र्रीनशॉट नहीं ले पायेगा लेकिन एक बात सोचने वाली हैं कि जिसको किसी कि प्रोफाइल फोटो चाहिए वह किसी दूसरे phone के कैमरे से उस फोटो को क्लिक कर सकता हैं और अपनी गैलरी मे सेव कर सकता हैं।
इस फीचर पर काफ़ी बड़े लेवल पर काम चल रहा हैं और सभी टेस्ट पास कर लेने पर इसे बिटा वर्जन के लिए रोलआउट किया जायेगा हालांकि इसकी कोई फिक्स डेट नहीं बताई गयी हैं लेकिन जानकारियों के मुताबिक इसे जल्द ही रोलआउट किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Best WhatsApp Tips: अब बिना फोन के भी चलेगा व्हाट्सएप सुपरफास्ट , आ गया नया फीचर्स, जाने कैसे?
WhatsApp Tips: अब QR कोड से करो अपने व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर, जाने पूरी जानकारी !
WhatsApp Sticker: अब बनाये WhatsApp पर अपना खुद का Sticker, करे इस ट्रिक का इस्तमाल !
WhatsApp New Feature: गजब का फीचर्स जोड़ने जा रहा है WhatsApp अपने यूजर के लिए, होगा बहुत फायदा !