WhatsApp Business API: व्हाट्सएप कंपनी के द्वारा बिजनेस करने वाले लोगों के लिए WhatsApp business API लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से बिजनेसमैन अपने कस्टमर से आसानी से संपर्क कर सकते हैं ताकि अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेचकर पैसे कमा सके, परंतु हम आपको बता दे की कोई भी बिजनेसमैन व्हाट्सएप बिजनेस एप्स का इस्तेमाल करेगा।
तो उसके लिए उसे पैसे देने होंगे व्हाट्सएप कंपनी को तभी जाकर इसका इस्तेमाल कर पाएगा आज के आर्टिकल में हम आपको WhatsApp business API के बारे में डिटेल जानकारी देंगे।
WhatsApp Business API क्या है ?
व्हाट्सएप बिज़नेस एपीआई (WhatsApp Business API) फेसबुक (Facebook) द्वारा 2018 में लॉन्च किया था जिसके द्वारा बिजनेस में दुनिया में कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस को बेच सकते हैं क्योंकि इसके माध्यम से वह अनलिमिटेड मैसेज कस्टमर को भेज सकते हैं ऐसे में यदि आप भी अपने बिजनेस के लिए व्हाट्सएप मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे।
WhatsApp Business API का इस्तेमाल कैसे करेंगे !
आप दो तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं-
- आप डायरेक्ट meta पर जाकर इसे खरीद सकते हैं हालांकि हम आपको बता दे कि आज के समय भारतीय लोग इसे मेटा पर जाकर नहीं खरीद सकते हैं।
- ऐसी स्थिति में आप व्हाट्सएप बिजनेस पार्टनर से इसे खरीद सकते हैं जैसे AiSensy और भी कई प्लेटफार्म इंटरनेट के ऊपर मौजूद है।
WhatsApp Business API Benefit
WhatsApp business API के इस्तेमाल से कई प्रकार के लाभ बिजनेस करने वाले लोगों को मिलता है जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं।
- इसके माध्यम से बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन कर सकते हैं
- इसके द्वारा बिजनेसमैन के प्रोडक्ट और सर्विस का विज्ञापन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिखाया जाता है
- इस एप्स के माध्यम से फेसबुक की कमाई में वृद्धि होती है क्योंकि फेसबुक बड़े-बड़े कंपनियों के ब्रांड और सर्विस का विज्ञापन फेसबुक पर दिखता है।
- स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज वाले बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन इसके माध्यम से करते हैं जिससे उनकी कमाई में वृद्धि होती है
- हालांकि कोई भी बिजनेसमैन इसका इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे इसके लिए पैसे भी देने पड़ते हैं
- आने वाले दिनों में व्हाट्सएप पर भी विज्ञापन दिखाने की प्रक्रिया फेसबुक के द्वारा शुरू की जाएगी जिससे व्हाट्सएप को अधिक कमाई होगी।
ये भी पढ़े ! WhatsApp अकाउंट हैक होने पे, इन ट्रिक से करें रिकवर।